Home Lifestyle Health face exercises for anti aging: फेस एक्सरसाइज से उम्र में झुर्रियां कम...

face exercises for anti aging: फेस एक्सरसाइज से उम्र में झुर्रियां कम करें, पाएं यंग और ग्लोइंग चेहरा

0


Last Updated:

चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए चीक लिफ्ट, फिश फेस, फोरहेड स्मूदिंग, नेक स्ट्रेच और लिप पुल एक्सरसाइज रोज सुबह करें, जिससे स्किन टाइट और ग्लोइंग बनी रहती है.

सुबह करें ये एक्सरसाइज, बढ़ते उम्र में भी नहीं आएगी चेहरे पर एक भी झुर्री
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन सही देखभाल और नियमित फेस एक्सरसाइज से आप इस प्रक्रिया को काफी हद तक धीमा कर सकते हैं. सुबह के समय चेहरे की मांसपेशियां सबसे ज्यादा रिलैक्स रहती हैं, इसलिए उस वक्त फेस योगा और एक्सरसाइज का असर जल्दी दिखता है. यह न केवल चेहरे की स्किन को टाइट बनाती हैं, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर नैचुरल ग्लो भी लाती हैं. यहां जानें 5 असरदार फेस एक्सरसाइज और उनके फायदे, जिन्हें रोज सुबह करने से आप बढ़ती उम्र में भी झुर्रियों को दूर रख सकते हैं.

चीक लिफ्ट एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज को करने के लिए बस हल्के से मुस्कुराते हुए गालों को आंखों की ओर खींचें और 10 सेकंड तक होल्ड करें. यह प्रक्रिया 10 बार दोहराएं. यह आपके गालों की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और चेहरे पर टाइटनेस लाती है. इसके लगातार अभ्यास से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं और गाल नैचुरली लिफ्ट हो जाते हैं, जिससे चेहरा यंग दिखने लगता है.

फिश फेस योगा
फिश फेस एक्सरसाइज बहुत आसान है. होंठों को अंदर की ओर खींचकर मछली जैसा चेहरा बनाएं और 5–10 सेकंड तक रखें. इसे रोज 10 बार करें. यह एक्सरसाइज गाल और जॉ लाइन के आसपास की अतिरिक्त चर्बी कम करने में मदद करती है। इससे चेहरा पतला और शार्प दिखता है और स्किन में कसावट आती है.

फोरहेड स्मूदिंग एक्सरसाइज
माथे की झुर्रियों को कम करने के लिए दोनों हाथों को माथे पर रखकर हल्का ऊपर की ओर स्ट्रेच करें और 5 सेकंड तक होल्ड करें. इस एक्सरसाइज को 10 बार दोहराएं. यह माथे की मांसपेशियों को रिलैक्स करती है और फाइन लाइन्स को कम करती है. इससे स्किन में कोलाजन प्रोडक्शन भी बढ़ता है, जिससे झुर्रियों की संभावना घटती है.

नेक स्ट्रेच योगा
गर्दन की स्किन भी उम्र बढ़ने के साथ ढीली पड़ जाती है. इसके लिए चेहरा ऊपर आसमान की ओर उठाकर मुस्कुराते हुए 10 सेकंड तक होल्ड करें. 10 बार दोहराएं. यह गर्दन और ठोड़ी की स्किन को टाइट बनाता है और डबल चिन की समस्या को कम करता है.

लिप पुल एक्सरसाइज
नीचे वाले होंठ को जितना हो सके ऊपर की ओर खींचें और 10 सेकंड तक होल्ड करें. इसे 10 बार दोहराएं. यह एक्सरसाइज चेहरे की मसल्स को एक्टिव रखती है और झुर्रियां आने से रोकती है. इसके लगातार अभ्यास से होंठों के आसपास की फाइन लाइन्स कम हो जाती हैं. इन एक्सरसाइज को रोज सुबह करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, चेहरे की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और स्किन में नैचुरल ग्लो आता है. साथ ही, हेल्दी डाइट, पर्याप्त पानी और अच्छी नींद का ध्यान रखना भी जरूरी है.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सुबह करें ये एक्सरसाइज, बढ़ते उम्र में भी नहीं आएगी चेहरे पर एक भी झुर्री


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-effective-yoga-tips-to-reduce-wrinkles-with-face-exercise-ws-ekl-9635137.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version