Home Lifestyle Health Fennel Water Benefits The Ayurvedic Drink for Weight Loss and Immunity |...

Fennel Water Benefits The Ayurvedic Drink for Weight Loss and Immunity | सौंफ का पानी पीने के 5 जबरदस्त फायदे जान लीजिए

0


Last Updated:

Benefits of Fennel Seeds Water: सौंफ का पानी एक आयुर्वेदिक टॉनिक है, जो शरीर को डिटॉक्स करने, वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और मिनरल्स पाचन को दुरुस्त रखते हैं और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं. सुबह खाली पेट सौंफ पानी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

ख़बरें फटाफट

सौंफ का पानी इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद असरदार होता है.

Saunf Ka Pani Peene Ke Fayde: हमारी किचन में कई ऐसी चीजें रखी होती हैं, जिनका इस्तेमाल आयुर्वेद में बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है. अक्सर खानपान और अचार में इस्तेमाल की जाने वाली सौंफ सिर्फ मुंह की खुशबू के लिए नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के खजाने से भरी हुई है. सौंफ का पानी (Fennel Water) प्राचीन आयुर्वेदिक उपचारों में पाचन सुधारने, इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को डिटॉक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. अगर आप सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीते हैं, तो यह शरीर को अंदर से साफ करता है, मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करता है और कई बीमारियों से बचाव में मदद करता है.

आयुर्वेद और मॉडर्न साइंस दोनों ही मानते हैं कि सौंफ के बीजों में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को भीतर से मजबूत बनाते हैं. इसमें विटामिन A, विटामिन C, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस के साथ और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं. आयुर्वेद के मुताबिक सौंफ शरीर की गर्मी को संतुलित रखने में मदद करती है और पाचन अग्नि यानी डाइजेशन को बेहतर बनाती है. रातभर पानी में सौंफ भिगोकर रख देने से उसमें मौजूद पोषक तत्व पानी में घुल जाते हैं. अगली सुबह इसे छानकर खाली पेट पीने से यह शरीर को ताजगी और ऊर्जा देता है.

सौंफ का पानी पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बेहद असरदार माना जाता है. सौंफ का पानी पीने से गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है. सौंफ में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट डायजेस्टिव जूस को संतुलित रखते हैं और आंतों के कामकाज को बेहतर बनाते हैं. यही वजह है कि इसे डाइजेशन बूस्टर कहा जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल की सेहत के लिए भी सौंफ का पानी किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को जमा होने से रोकते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करते हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सौंफ का पानी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें पोटेशियम होता है. सौंफ के पानी का एक और बड़ा फायदा इम्यून सिस्टम को मजबूत करना है. इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी और एंट-बैक्टीरियल गुण शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं. इसके नियमित सेवन से शरीर में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं, जिससे आप जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं. यही वजह है कि मौसम बदलने के समय सौंफ का पानी पीना काफी फायदेमंद माना जाता है.

अगर आप वजन कम करने की कोशिश में हैं, तो सौंफ का पानी आपकी मदद कर सकता है. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और चर्बी के जमाव को कम करने में मदद करता है. यही कारण है कि कई फिटनेस एक्सपर्ट सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने की सलाह देते हैं. इतना ही नहीं, मुंह की बदबू की समस्या भी सौंफ से दूर की जा सकती है. सौंफ में मौजूद प्राकृतिक तेल मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और सांसों को ताजगी देते हैं. यह मुंह के एसिड के स्तर को संतुलित रखता है, जिससे दांत और मसूड़े भी स्वस्थ रहते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सौंफ का पानी दवा से कम नहीं! इम्यूनिटी के लिए टॉनिक समान, वेट लॉस में भी कारगर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-drinking-fennel-water-natural-drink-for-weight-loss-and-immunity-saunf-ke-pani-peene-ke-fayde-ws-n-9782111.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version