Home Lifestyle Health Hara Hachi Bu: वजन घटाने के लिए ओकिनावा की जापानी टेक्निक क्या...

Hara Hachi Bu: वजन घटाने के लिए ओकिनावा की जापानी टेक्निक क्या है.

0


Last Updated:

Hara Hachi Bu: हेल्दी और पतला रहने का सबसे परफेक्ट तरीका क्या है. फिटनेस कोच ने इसके लिए हारा हाची बु को बेस्ट माना है. आइए जानते हैं कि हारा हाची बु क्या है.

हरा हाची बु (Hara Hachi Bu): पतला होने का असरदार जापानी तरीका, फिटनेस कोच
Hara Hachi Bu: क्या दुबला-पतला रहने के लिए कम खाना ही सबसे बेहतर उपाय है. एक्सपर्ट का जवाब है नहीं. अगर आप हमेशा लीन-थीन दिखना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कम खाएं और पसंदीदा फूड को स्किप कर दें. आप सब कुछ काते-पीतेभी अपने वजन को मैंटेन रख सकते हैं. यह तरीका पूरी तरह से भरोसेमंद है क्योंकि जापान के ओकिनावा में जहां के लोग सबसे ज्यादा सालों तक जिंदा रहते हैं, वे इसी पद्धति पर चलते हैं. यहां खाने-पीने की एक टेक्निक है जिसे हरा हाची बु कहा जाता है. इसमें आप तब तक खाते रहिए जब तक कि आपके पेट 80 प्रतिशत तक न भर जाएं. एक फिटनेस कोच ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर बताया है.

क्या है हरा हाची बु

टीओआई की खबर के मुताबिक Hara Hachi Bu का मतलब होता है तब तक खाओ जब तक 80% पेट भर न जाएं. यह तरीका जापानी संस्कृति में बहुत पुराना है. जापान के ओकिनावा में में यह तरीका पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलता आ रहा है. आजकल के डाइट ट्रेंड्स की तरह खाने पर बहुत रोक-टोक करने की बजाय हरा हाची बु आपको समझदारी से खाने की सलाह देता है. इस सिद्धांत को समझना बहुत आसान है. इसमें धीरे-धीरे खाओ, अपने खाने का आनंद लो और पूरी तरह भरने से पहले खाना रोक दो. फिटनेस कोच लार्स मीडेल सोशल मीडिया पर कहते हैं कि इसका मतलब कम खाना नहीं है, बल्कि अपने शरीर की सुनना है. इसमें जो पसंद हो खाइए लेकिन बहुत आराम और धीरे-धीरे से खाइए लेकिन पेट को 80 प्रतिशत से ज्यादा भरने न दीजिए. जब आराम-आराम से खाएंगे तो जाहिर तौर पर आप कम खाएंगे और आप ओवर इटिंग के शिकार न होंगे. यह समझदारी से खाना है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hara-hachi-bu-japanese-technique-fitness-coach-says-perfect-way-of-weight-loss-ws-eln-9606354.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version