Home Lifestyle Health Health Tips: कैंसर और सांस की बीमारियों के लिए रामबाण है रूस...

Health Tips: कैंसर और सांस की बीमारियों के लिए रामबाण है रूस का पौधा, औषधीय गुणों से होता है भरपूर, जानें इसके फायदे

0



अमेठी: हमारे आसपास पाए जाने वाले अधिकांश पेड-पौधों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. जानकारी के अभाव में हम उसका सदुपयोग न कर उसका दुरुपयोग करते हैं. उसे अनुपयोगी समझते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं. जिनका उपयोग हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है. कई पौधों में कूट-कूट कर औषधीय गुण भरे होते हैं.कुछ ऐसे ही अनगिनत फायदे रूस के पौधे के हैं.

जी हां! रूस का पौधा देखने में जितना सुंदर होता है, उससे ज्यादा उसके औषधीय फायदे हैं. रूस के पौधे को वसाका के नाम से भी जाना जाता है. वसाका रूस के पौधे का वैज्ञानिक नाम है और इसके औषधीय गुण काफी ज्यादा हैं. यह शरीर मे कहीं भी गांठ हो उसको गला देता है. शरीर के नसों में जमा हुआ खून पतला कर देता है. चर्म रोग ठीक करता है.

इन बीमारियों के लिए है रामबाण

सबसे खास बात यह है कि रूस यानी वसाका का पौधा एक नहीं बल्कि अलग-अलग बीमारियों के लिए रामबाण औषधि की तरह काम करता है. इस पेड़ के औषधीय गुण भी काफी ज्यादा हैं. इससे कैंसर की गांठ भी ठीक हो जाती है. इसके अनगिनत गुण हैं. यह रोग के तीन प्रमुख कारक वात, पित्त व कफ में काम करता है.

बीमारियों को चुटकियों में करता है दूर

करीब 14 वर्षों का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज तिवारी बताते हैं कि रूस के पौधे कई बीमारियों का रामबाण फायदा देता है. रूस की पत्तियां शहद के साथ लेने से सांस संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. टीबी ,दमा, बलगम वाली खांसी सहित कई समस्याओं को यह चुटकियों में दूर कर देता है. इसके कई फायदे हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-russian-plant-beneficial-for-cancer-and-respiratory-diseases-amethi-health-tips-news-local18-8886602.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version