Home Lifestyle Health Health Tips: घर की सजावट ही नहीं, सेहत का खजाना भी है...

Health Tips: घर की सजावट ही नहीं, सेहत का खजाना भी है ये खूबसूरत सा फूल! जानें इसके अनोखे फायदे – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Pagoda Flower Benefits: पगौड़ा फूल, जिसे अंग्रेजी में हेलेनिया स्पेशिओसा कहा जाता है, कम रख-रखाव में खूबसूरती और औषधीय गुण दोनों प्रदान करता है. यह पौधा सूजन, बुखार, त्वचा और गुर्दे से जुड़ी समस्याओं में लाभकारी है. जानिए इस्तेमाल का तरीका.

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ज्यादातर लोग अपने घरों के आंगन, बालकनी या छत पर कुछ पौधे जरूर लगाते हैं. अधिकतर लोग इन्हें सिर्फ़ सुंदरता के लिए लगाते हैं, लेकिन हर पौधा अपने आप में औषधीय गुणों से भरा होता है. इनमें से ही एक है पगौड़ा फूल (Pagoda Flower), जिसे क्रेप अदरक या हेलेनिया स्पेशिओसा भी कहा जाता है, अदरक परिवार (Zingiberaceae) से संबंधित है और यह कम रख-रखाव में सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है.

कम रख-रखाव और सजावट में उपयोग
पगौड़ा फूल न केवल आपके घर को खूबसूरत बनाता है, बल्कि इसके औषधीय लाभ भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. यह पौधा कम जगह और कम पानी में भी अच्छे से बढ़ता है, इसलिए यह उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जिन्हें पौधों की देखभाल का ज्यादा समय नहीं मिलता. इसके फूल रंग-बिरंगे और आकर्षक होते हैं, जो घर की सजावट में चार-चांद लगाते हैं.

पैगोडा के औषधीय उपयोग और फायदे
Bharat.one से बातचीत में पीलीभीत के वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर आदित्य पांडे बताते हैं कि पगौड़ा फूल में सूजन, बुखार, त्वचा और गुर्दे से जुड़ी कई समस्याओं में लाभकारी गुण पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल के कई तरीके हैं. सूखी जड़ों को पीसकर चूर्ण बनाकर पानी या शहद के साथ लिया जा सकता है. ताजी जड़ों या तनों को उबालकर काढ़ा तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा, सूजन या दर्द वाली जगह पर पत्तियों या जड़ों का पेस्ट लगाकर आराम पाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ कुछ मसालों और सब्जियों से घर पर तैयार करें बाजार से भी टेस्टी पनीर बर्गर, जानें सीक्रेट रेसिपी

हर औषधि के प्रभाव हर व्यक्ति पर अलग हो सकते हैं. इसलिए पगौड़ा फूल का प्रत्यक्ष उपयोग बिना आयुर्वेदाचार्य की सलाह के नहीं करना चाहिए. सही मात्रा और उपयोग की विधि जानना आवश्यक है, ताकि इसके औषधीय लाभ सुरक्षित रूप से प्राप्त हो सकें.

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर की सजावट ही नहीं, सेहत का खजाना भी है ये खूबसूरत सा फूल! जानें इसके फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pagoda-flower-health-benefits-and-medicinal-uses-in-ayurveda-local18-ws-l-9626800.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version