Home Lifestyle Health Health Tips: पहाड़ में बढ़ रहे गले की एलर्जी के मरीज, डॉक्टर...

Health Tips: पहाड़ में बढ़ रहे गले की एलर्जी के मरीज, डॉक्टर से जानिए इसका कारण और इलाज

0


श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त उपजिला चिकित्सालय में इन दिनों गले की एलर्जी के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. चिकित्सालय में प्रतिदिन 20 से अधिक मरीज गले में दर्द, चुभन और छालों की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि इस बढ़ती समस्या  का कारण गलत खानपान है.  जिससे लोगों को गले की समस्याएं हो रही हैं. मरीजों में कुछ गंभीर मामलों में गले की एलर्जी के साथ-साथ छाले भी दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी स्थिति को और अधिक पीड़ादायक बना रहे हैं. संयुक्त उपजिला चिकित्सालय के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दिगपाल दत्त ने Bharat.one को बताया कि इन दिनों गले में चुभन, गले में कुछ अटकने का अहसास और गले की एलर्जी के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं.

ये है गले में एलर्जी का कारण

डॉ. दिगपाल दत्त बताते हैं कि मरीज इसे एलर्जी समझकर मेडिकल स्टोर से कई प्रकार की दर्द निवारक दवाइयां और एंटीबायोटिक ले रहे हैं और विभिन्न प्रकार की जांच भी करवा रहे हैं, लेकिन बीमारी का सही कारण पता नहीं चल पा रहा है. इसका मुख्य कारण गलत खानपान है, जिसके चलते मरीजों को हाइपर एसिडिटी और गैस जैसी समस्याएं हो रही हैं. वर्तमान समय में लोगों का खानपान सही नहीं है और उनके जीवनशैली में भी काफी बदलाव आ गए हैं. वे कई प्रकार के खाद्य पदार्थ खा रहे हैं, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है.

इन बातों का रखें ध्यान

उन्होंने बताया कि गले में एलर्जी होने पर दर्द निवारक और एंटीबायोटिक दवाइयाँ बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि ये दवाइयां पेट में जाकर छाले पैदा कर सकती हैं. यदि गले में दर्द हो या आवाज में परिवर्तन आए, तो मरीज को परेशान नहीं होना चाहिए. अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए और फास्ट फूड से परहेज करना चाहिए. चाय और कॉफी जैसे पेय पदार्थों का अत्यधिक सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये हाइपर एसिडिटी और गैस की समस्या बढ़ा सकते हैं, जो गले की एलर्जी का कारण बनते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-throat-patients-is-increasing-rapidly-know-the-treatment-reason-from-doctor-local18-8774279.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version