Home Lifestyle Health HMPV Virus Alert: भारत में मिले मामले के बाद पलामू जिले में...

HMPV Virus Alert: भारत में मिले मामले के बाद पलामू जिले में जागरूकता अभियान शुरू

0



कोरोना वायरस महामारी के बाद अब एचएमवीपी (HMVP) नामक एक नए वायरस ने देश में दस्तक दी है. यह वायरस कोरोना की तरह ही खांसने और छींकने से फैलता है और मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है. देश में अब तक 741 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 9 मामलों की पुष्टि हुई है. झारखंड के पलामू जिले में इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सतर्कता बढ़ा दी है और जिले भर में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है.

हाई रिस्क पर है पलामू जिला
पलामू के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एचएमवीपी वायरस के खतरे को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि देश के उन राज्यों में वायरस के मामले सामने आए हैं, जहां पलामू जिले से बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने जाते हैं. त्योहारी सीजन के दौरान इन मजदूरों के घर लौटने की संभावना है, जिससे जिले में वायरस फैलने का खतरा हो सकता है.

जागरूकता अभियान का उद्देश्य
सिविल सर्जन ने कहा कि इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि घबराहट के बजाय लोग सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि एचएमवीपी वायरस कोरोना की तरह ही संक्रामक है, लेकिन इससे संक्रमित मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं. फिर भी, सावधानी बरतना बेहद जरूरी है क्योंकि यह वायरस भी खांसने और छींकने से फैलता है.

क्या है एचएमवीपी वायरस?
एचएमवीपी वायरस एक फ्लू जैसा संक्रमण फैलाता है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है. यह ठंड के मौसम में अधिक सक्रिय हो सकता है और सांस की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले बुजुर्ग और 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है.

एचएमवीपी वायरस के लक्षण
सिविल सर्जन के अनुसार, एचएमवीपी वायरस के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं.

नाक बहना
गले में दर्द
सर्दी और खांसी
सिरदर्द और बदन दर्द
सांस लेने में परेशानी
संक्रमण के लक्षण 5 से 7 दिनों के भीतर दिखाई देते हैं. ऐसे लक्षणों के साथ किसी भी व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

बचाव के उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने एचएमवीपी वायरस से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाए हैं:

हाथों को साबुन और पानी से नियमित रूप से धोएं.
सर्दी और खांसी के मरीजों से दूरी बनाए रखें.
हमेशा मास्क पहनें, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर.
खांसते और छींकते समय मुंह को कपड़े या रूमाल से ढकें.
हाथों को सैनिटाइज करते रहें.
लक्षण महसूस होने पर तुरंत खुद को आइसोलेट करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें.
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
पलामू स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है. स्कूलों, पंचायतों, और सार्वजनिक स्थानों पर इस वायरस से बचाव के उपायों को साझा किया जाएगा. स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही हैं, जहां लोग एचएमवीपी वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hmpv-virus-alert-palamu-health-department-awareness-campaign-local18-8945223.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version