Home Lifestyle Health hmpv virus situation in india gujarat cases reported safety measures sa

hmpv virus situation in india gujarat cases reported safety measures sa

0



नवसारी: चीन में ह्यूमन मेटाप्न्यूमोनवायरस (HMPV) के फैलने के कारण भारत में सतर्कता बढ़ा दी गई है. गुजरात सहित भारत के चार राज्यों में इस वायरस के छह केस बच्चों में रिपोर्ट हुए हैं, जिसके चलते राज्य के स्वास्थ्य सिस्टम में हलचल मच गई है. आइए जानते हैं, इस वायरस के बारे में नवसारी सिविल अस्पताल में क्या तैयारी की जा रही है. बता दें कि गुजरात में केस आने के बाद नवसारी सिविल अस्पताल ने इस वायरस से निपटने के लिए खास तैयारी की है. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और इमरजेंसी वार्ड का इंतजाम किया गया है. HMPV और RTPCR टेस्ट के लिए किट्स मंगवाई गई हैं. इसके अलावा, डॉक्टरों की पर्याप्त संख्या, दवाओं की आपूर्ति (supply of medicines) और ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.

सर्दी, खांसी और बुखार के केस की संख्या
बता दें कि पिछले पंद्रह दिनों में नवसारी सिविल अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के 50 से ज्यादा केस आए हैं. हालांकि, सिविल प्रशासन के अनुसार, यह संख्या सामान्य है और इसमें कोई महत्वपूर्ण वृद्धि या कमी नहीं आई है. सूरत के पास स्थित नवसारी, दक्षिण गुजरात में स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के फैलाव को रोकने के लिए विशेष सावधानियां बरती हैं. राज्य के अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे प्रमुख शहरों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.

अगर फेफड़ों को रखना है मजबूत, तो शुरू कर दें ये 3 योगासन, रोजाना 15 मिनट की आदत बदल देगी जिंदगी

चीन में ह्यूमन मेटाप्न्युमोवायरस (HMPV) का प्रकोप बढ़ने से वैश्विक चिंता बढ़ गई है और भारत और मलेशिया जैसे देश इस वायरस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. शनिवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक बैठक की, हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि चिंता की कोई बात नहीं है. HMPV, एक श्वसन वायरस (Respiratory Viruses) है, जो कई एशियाई देशों को प्रभावित कर रहा है, और चीन से रिपोर्ट्स में अस्पतालों में भारी भीड़ का उल्लेख किया गया है. हालांकि, चीन ने स्थिति को कम करके दिखाया है और कहा है कि देश यात्रा के लिए सुरक्षित है. भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय इस वायरस पर नजर रखे हुए है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hmpv-virus-situation-in-india-gujarat-cases-reported-safety-measures-sa-local18-8947422.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version