Home Lifestyle Health Home Remedies for Acidity: गैस, एसिडिटी और अपच से राहत के लिए...

Home Remedies for Acidity: गैस, एसिडिटी और अपच से राहत के लिए पान-अजवाइन का उपयोग: डॉक्टर मंडल

0


Last Updated:

Benefits of Celery: पूर्णिया के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर नंद कुमार मंडल ने बताया कि पान के पत्ते और अजवाइन का सेवन गैस, एसिडिटी, अपच, सर्दी-खांसी और वजन नियंत्रण में मदद करता है. इसे खाली पेट या खाने के बाद लें.

Benefits of Celery: गैस-एसिडिटी को कहें टाटा, दांत होंगे मजबूत, अपनाएं ये उपाय

पान के पत्ते और अजवाईन से मिलेगा असरदार फायदा

हाइलाइट्स

  • पान के पत्ते और अजवाइन से गैस, एसिडिटी और अपच में राहत मिलती है.
  • पान और अजवाइन खाने से वजन कंट्रोल और पाचन तंत्र मजबूत होता है.
  • अजवाइन और पान सर्दी, खांसी और गले की खराश में भी फायदेमंद हैं.

पूर्णिया. गर्मी सीजन आते ही लोगों का खान-पान में जरा सा भी बदलाव होने पर गैस एसिडिटी अपच और समस्या परेशान रहते हैं. और लोग अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए कई अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं. जो हम सबों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. दरअसल, आप घर बैठे घर में रखी इन चीजों का इस्तेमाल कर आसानी से गैस एसिडिटी अपच सहित अन्य कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला ओषालय केंद्र के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर नंद कुमार मंडल कहते हैं कि पान के पत्ते और अजवाइन दोनों घरेलू चीज है इन दोनों चीजों के इस्तेमाल से लोग कई बीमारियों को आसानी से दूर कर सकते हैं. उन्होंने कहा पान के पत्ते में अजवाइन डालकर खाने से सेहत पर कई असरदार फायदा दिखता है. वहीं पान का पत्ता और अजवाइन साथ खाने से शरीर को विटामिन के B6, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम फास्फोरस, फाइबर, थाइमोल एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण के एक साथ मिलने से शरीर को खूब फायदा मिलता है.

सर्दी खांसी गैस एसिडिटी सहित वजन करेगा कंट्रोल
उन्होंने कहा कि पान और अजवाइन दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ऐसे में पान के पत्ते में अजवाइन डालकर खाने से इससे आपको कई फायदे मिलते हैं. पहला फायदा पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में पान और अजवाइन बहुत महत्वपूर्ण काम करता है. अजवाइन में थाईमल तत्व होता है जो गैस अपच और एसिडिटी को दूर करता है. पान के पत्तों में एंजाइम होता है जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और खाना जल्दी पचाने में मदद करता है. साथ ही साथ सर्दी खांसी से भी लोगों को राहत दिलाता है. अजवाइन बलगम को साफ करता है और गले की खराश को भी खत्म करता है. पान के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरस गुण होते हैं जो कई संक्रमण से बचाता है. पान के पत्ते और अजवाइन खाने के फायदे मुंह की भी बदबू लोगों की दूर हो जाती है. पान के पत्ते मुंह की बदबू को दूर करते हैं और बैक्टीरिया को भी खत्म करता है. अजवाइन के सेवन से दांत और मसूड़ों का दर्द भी कम होता है. वहीं पान के पत्ते और अजवाइन खाने से लोगों को काफी फायदा मिलता है तो वहीं वजन भी कंट्रोल होता है अजवाइन मेटाबॉलिज्म में तेज करता है जिससे फैट जल्दी बर्न होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है.

ऐसे करें पान पत्ते और अजवाइन का प्रयोग
उन्होंने कहा कि इस प्रयोग करने के लिए आप सबसे पहले एक ताजा पान का पत्ता ले ले उसे अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. फिर उसमें एक चुटकी या आधा चम्मच अजवाइन रखें फिर दोनों को आप उसे चबाकर खाएं. याद रहे की इसे रोज सुबह खाली पेट या खाना खाने के बाद भी आप खा सकते हैं. जिससे आपको कई असरदार फायदे मिलेंगे.

homelifestyle

Benefits of Celery: गैस-एसिडिटी को कहें टाटा, दांत होंगे मजबूत, अपनाएं ये उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-benefits-of-celery-control-gas-acidity-indigestion-and-weight-adopt-this-home-remedies-local18-9159788.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version