Last Updated:
Teeth Whitening Home Remedies: अगर आप दांतों के पीलेपन से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खों से दांतों की मोतियों की तरह चमका सकते हैं. बेकिंग सोडा, नींबू, नारियल तेल और नीम की दातून जैसे उपाय दांतों को दोबारा सफ…और पढ़ें

पीले दांतों को मोतियों सा चमकाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies to Get Rid of Yellow Teeth
बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल – बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है और नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दांतों के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. आधा चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं और इस पेस्ट से हल्के हाथों से दांतों को ब्रश करें. हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से फर्क नजर आने लगेगा. हालांकि ध्यान रखें कि इस नुस्खे को बार-बार ट्राई न करें, क्योंकि ऐसा करने से दांतों को नुकसान भी पहुंच सकता है.
सेब का सिरका चमकाएगा दांत – एप्पल साइडर विनेगर में नेचुरल एसिडिक गुण होते हैं, जो दांतों पर जमे दागों को धीरे-धीरे साफ करते हैं. एक गिलास पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर उससे कुल्ला करें या हफ्ते में एक-दो बार इससे दांतों को साफ करें. इससे न केवल दांत साफ होंगे, बल्कि मसूड़े भी मजबूत बनेंगे.
नीम और बबूल का दातुन – पुराने जमाने में लोग टूथब्रश की बजाय नीम और बबूल के दातुन का इस्तेमाल करते थे, जो दांतों की सफाई के साथ-साथ एंटी-बैक्टीरियल प्रोटेक्शन भी देती है. नीम में मौजूद गुण बैक्टीरिया को मारते हैं और दांतों को प्राकृतिक रूप से सफेद करते हैं. अगर आप मॉडर्न चीजों से थक चुके हैं, तो हफ्ते में कुछ दिन नीम की दातुन जरूर आजमाएं. अगर आपके दांतों में कोई परेशानी है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही दातुन करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-whiten-your-yellow-teeth-overnight-with-these-5-natural-remedies-danto-ka-pilapan-kaise-saaf-karen-ws-l-9574080.html