Last Updated:
Plastic Utensils Good or Bad: प्लास्टिक के बर्तनों में खाना आजकल ट्रेंड में है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो यह आदत सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है. अच्छी सेहत के लिए स्टील, कांच या मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करना बेहतर होता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादातर प्लास्टिक बर्तनों में बिस्फेनॉल-A यानी BPA या फ्थेलेट्स (Phthalates) जैसे केमिकल्स इस्तेमाल किए जाते हैं. जब इन बर्तनों में गर्म खाना रखा जाता है, तो ये केमिकल्स धीरे-धीरे खाने में मिलने लगते हैं. ये केमिकल्स शरीर में पहुंचकर हार्मोन सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं. खासकर इन केमिकल्स से एंडोक्राइन सिस्टम को नुकसान हो सकता है. इससे हार्मोनल असंतुलन, प्रजनन क्षमता में कमी और यहां तक कि कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. हालांकि कई रिसर्च में प्लास्टिक के बर्तनों के इस्तेमाल को कैंसर से लिंक नहीं माना गया है.
हम अक्सर पार्टियों या ट्रेवलिंग के दौरान सिंगल यूज डिस्पोजेबल प्लेट्स और कप का उपयोग करते हैं. ये प्लास्टिक के बर्तन न सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं, बल्कि कम गुणवत्ता वाली प्लास्टिक से बनाए जाते हैं, जिनमें और भी अधिक टॉक्सिक केमिकल्स हो सकते हैं. इनका बार-बार उपयोग स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टील, कांच या मिट्टी के बर्तनों की तुलना में प्लास्टिक कम सुरक्षित है. इसलिए लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए गैर-प्लास्टिक विकल्पों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अगर आप सेहत को लेकर सजग हैं, तो प्लास्टिक की जगह स्टेनलेस स्टील, बोरोसिलिकेट ग्लास, बांस या मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-eating-in-plastic-containers-safe-for-health-know-truth-plastic-ke-bartan-mein-khana-khane-ke-nuksan-ws-el-9621552.html