Home Lifestyle Health Jodhpur News: जॉइंट, मांसपेशियों के दर्द व कई समस्याओं से हैं परेशान,...

Jodhpur News: जॉइंट, मांसपेशियों के दर्द व कई समस्याओं से हैं परेशान, तो महाशिवरात्रि पर यहां निशुल्क लगेगा कैंप, जानें डिटेल

0


Last Updated:

26 फरवरी को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 स्थित स्वास्तिक फिजियो सेंटर में निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा. यहां देश-विदेश से शिक्षा प्राप्त करने वाले डॉक्टर कार्तिक गिरी और डॉक्टर हीरा शर्मा फ…और पढ़ें

मांसपेशियों में है दर्द, तो जोधपुर में यहां लगेगा निशुल्क कैंप, जानें डिटेल

निशुल्क परामर्श केंद्र

हाइलाइट्स

  • 26 फरवरी को जोधपुर में निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर लगेगा.
  • शिविर में डॉक्टर कार्तिक गिरी और डॉक्टर हीरा शर्मा सेवाएं देंगे.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए 8890250252 पर संपर्क करें.

जोधपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वास्तिक फिजियो और स्पोर्ट्स रिहैब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की ओर से 26 फरवरी को निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 स्थित स्वास्तिक फिजियो सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा. शिविर में जॉइंट और मांसपेशियों के दर्द, रीढ़ की हड्डी से डिस्क खिसकने, स्पोर्ट्स इंजरी, साइटिका, लिगामेंट की चोट, अर्थराइटिस, मोटापा, डायबिटीज, मानसिक तनाव आदि रोगों के इलाज के लिए परामर्श निशुल्क दिया जाएगा. इस शिविर का लाभ लेने के लिए के लिए लोग फोन से रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.

इन समस्याओं का किया जाएगा समाधान
आपको बता दें, इस शिविर में देश-विदेश से शिक्षा प्राप्त करने वाले डॉक्टर कार्तिक गिरी और डॉक्टर हीरा शर्मा फिजियो स्पाइन बिना शुल्क के सेवाएं देंगे. शिविर में जॉइंट और मांसपेशियों के दर्द, रीढ़ की हड्डी से डिस्क खिसकने, स्पोर्ट्स इंजरी, साइटिका, लिगामेंट की चोट, अर्थराइटिस, मोटापा, डायबिटीज, मानसिक तनाव और अन्य संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए परामर्श दिया जाएगा. वहीं इस बारे में डॉक्टर कार्तिक गिरी ने बताया कि आजकल घंटों कुर्सी पर बैठे रहने की वजह से लोगों को गर्दन और पीठ में दर्द की समस्या हो रही है. इस समस्या को लेकर भी शिविर में विशेष परामर्श और उपचार दिया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए इस पर करें संपर्क 
शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक लोग 8890250252 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और बिना पैसे के शिविर का लाभ उठा सकते हैं

homelifestyle

मांसपेशियों में है दर्द, तो जोधपुर में यहां लगेगा निशुल्क कैंप, जानें डिटेल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-camp-for-joint-muscle-pain-and-many-other-problems-will-be-organized-in-jodhpur-on-26th-february-know-the-details-local18-9058268.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version