Home Lifestyle Health Natural Antibiotic Leaves for Immunity | इन पत्तों से बीमारियों को कहें...

Natural Antibiotic Leaves for Immunity | इन पत्तों से बीमारियों को कहें अलविदा

0


Health Booster Leaves: बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद में कई फूल-पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. प्रकृति ने हमें ऐसे कई चमत्कारी पौधे दिए हैं, जिनकी ताकत आधुनिक दवाओं से भी कहीं ज्यादा हो सकती है. इन पत्तों में तुलसी, नीम, गिलोय, पुदीना और अजवाइन के पत्ते शामिल हैं. ये छोटे-छोटे दिखने वाले पत्ते असल में इतने ताकतवर हैं कि कई बार ये एंटीबायोटिक दवाओं से भी ज्यादा असर दिखा सकते हैं. खास बात यह है कि इन पत्तों के साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं. आपको बताएंगे कि कैसे ये प्राकृतिक पत्ते शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं.

इन पत्तों में छिपे हैं शक्तिशाली औषधीय गुण | Leaves With Powerful Medicinal Properties

तुलसी के पत्ते : तुलसी को आयुर्वेद में संजीवनी बूटी की तरह माना गया है. इसके पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. रोज सुबह खाली पेट तुलसी के कुछ पत्ते चबाने या इसका काढ़ा पीने से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं दूर रहती हैं. तुलसी का सेवन इम्यूनिटी को मजबूत करता है और शरीर को संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है.

नीम के पत्ते : नीम के पत्ते कड़वे जरूर होते हैं, लेकिन इनमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीवायरल तत्व शरीर को अंदर से साफ करने में मदद करते हैं. रोज सुबह नीम के 4-5 पत्तों को चबाने से त्वचा रोग, फोड़े-फुंसी, डायबिटीज और पेट के कीड़े जैसी समस्याएं दूर होती हैं. नीम का रस भी खून को साफ करता है और त्वचा को निखारने में सहायक होता है.

गिलोय : गिलोय को अमृता भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है – अमरता देने वाली. इसके पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-पायरेटिक गुण होते हैं जो शरीर में जमे हुए टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं. गिलोय का रस बुखार, डेंगू, मलेरिया और टायफाइड जैसी बीमारियों में बहुत असरदार होता है. यह पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करता है और लिवर को मजबूत बनाता है.

पुदीना : पुदीना सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि सेहत सुधारने के लिए भी बहुत उपयोगी है. इसके पत्तों में मेन्थॉल नामक तत्व होता है, जो पाचन क्रिया को ठीक करता है, गैस, अपच और एसिडिटी से राहत दिलाता है. पुदीने की चाय या उसका रस गर्मियों में शरीर को ठंडक देता है और मूड को भी फ्रेश करता है. यह सर्दी-जुकाम में भी राहत देने वाला रामबाण उपाय है.

अजवाइन के पत्ते : अजवाइन के पत्ते पेट की समस्याओं के लिए किसी जादू से कम नहीं हैं. इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो पेट दर्द, गैस और अपच से राहत दिलाते हैं. छोटे बच्चों को भी अजवाइन का पानी दिया जाता है, ताकि उनका पेट साफ रहे और गैस की समस्या ना हो. इसकी पत्तियों का सेवन चटनी या सूप में किया जा सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-these-tiny-leaves-are-more-powerful-than-antibiotics-neem-tulsi-pudina-giloy-leaves-benefits-ws-el-9621805.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version