Last Updated:
Calf Muscle is your second Heart: हार्ट के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पास एक हार्ट के साथ ही शरीर में दूसरा हार्ट भी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दिमित्री यारानोव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि क्यों इन काफ मसल्स की ताकत आपके दिल और पूरे शरीर के लिए जरूरी है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि काफ मसल्स से शरीर में रक्त का बहाव सही रहता है. अगर काफ मसल्स सही रहता है कि जानलेवा ब्लड क्लॉटिंग नहीं होती. इतना ही नहीं यह हार्ट फेलियर जैसी गंभीर बीमारियां आने से पहले ही बचाव करता है. डॉ. यारानोव के कहते हैं कि आपके पांव की पिंडलियों में हर बार जब आप चलते हैं, एड़ी उठाते हैं या पिंडलियों को कसते हैं तो ये मसल्स रक्त को ऊपर वापस दिल तक पहुंचाते हैं. इसलिए काफ मसल्स को मजबूत करना हार्ट की बीमारियों को रोकने का सबसे असरदार तरीका हो सकता है.
काफ मसल्स क्यों हैं दूसरा दिल
काफ मसल्स के लिए कैफ रेज़
डॉ. यारानोव बताते हैं कि काफ मसल्स में मजबूती लाने के लिए कैफ रेज़ एक्सरसाइज करना चाहिए. इसे करना बहुत सरल है और इसे खड़े या बैठे रहकर दोनों स्थितियों में किया जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-know-about-two-hearts-doctor-explains-how-to-keep-second-heart-healthy-ws-ln-9572000.html