Last Updated:
हेल्थलाइन रिपोर्ट के अनुसार विटामिन B12 और D की कमी से स्किन डल, काली और पिगमेंटेशन हो सकती है. सही डाइट और धूप से स्किन का नैचुरल ग्लो लौटता है.

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले बात करते हैं विटामिन B12 की. यह विटामिन त्वचा के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी कमी से स्किन पर मेलानिन का स्तर गड़बड़ा जाता है. जब शरीर को पर्याप्त मात्रा में B12 नहीं मिलता तो त्वचा पर पिगमेंटेशन, डार्क पैचेज और स्किन का काला पड़ना शुरू हो सकता है. खासकर चेहरे पर और हाथ-पैरों के जोड़ पर इसका असर साफ नजर आता है. रिसर्च में पाया गया है कि B12 डिफिशिएंसी से न सिर्फ स्किन डल और काली पड़ सकती है बल्कि लंबे समय तक कमी रहने पर यह परमानेंट दाग-धब्बे भी छोड़ सकती है.
विटामिन B12 की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में अंडा, दूध, दही, पनीर, मछली, चिकन और रेड मीट जैसे फूड्स शामिल करने चाहिए. शाकाहारी लोग दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के अलावा B12 फोर्टिफाइड सीरियल्स और न्यूट्रिशनल यीस्ट को डाइट में ले सकते हैं. वहीं, विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए रोजाना कम से कम 15-20 मिनट धूप में समय बिताना जरूरी है. खाने से विटामिन D पाने के लिए अंडे की जर्दी, फैटी फिश (जैसे साल्मन, टूना), मशरूम, फोर्टिफाइड दूध और संतरे का जूस डाइट में शामिल किया जा सकता है. कुल मिलाकर, स्किन के निखार और हेल्थ के लिए विटामिन B12 और D की पर्याप्त मात्रा लेना बेहद जरूरी है. सही डाइट और थोड़ी सी धूप से न सिर्फ इनकी कमी पूरी होगी बल्कि स्किन का नैचुरल ग्लो भी वापस आएगा.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-vitamin-deficiency-causes-dark-skin-eat-these-foods-for-youthful-glowing-skin-ws-kl-9653607.html