Home Dharma Vivah Ke Upay: विवाह में हो रही देरी? नवरात्रि में अपनाएं यह...

Vivah Ke Upay: विवाह में हो रही देरी? नवरात्रि में अपनाएं यह आसान टोटका, कुछ ही दिनों में बजेगी शहनाई

0


Last Updated:

अयोध्या: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन देशभर के अलग-अलग मठ और मंदिरों में माता शैलपुत्री की पूजा और आराधना की जा रही है. नवरात्रि के दिनों में कुछ खास उपाय करने से जीवन की समस्त परेशानियों से मुक्ति भी पाई जा सकती है. ऐसी स्थिति में यदि विवाह में देरी हो रही है, तो नवरात्रि में कुछ खास उपाय जरूर करें.

नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. इस बार की नवरात्रि 10 दिनों तक रहेगी, जिसमें माता रानी की विधिवत पूजा और आराधना की जाती है. वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि शामिल हैं. नवरात्रि में विवाह में हो रही देरी के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि में यदि विवाह में देरी हो रही हो तो ऐसी स्थिति में माता कात्यायनी की विशेष पूजा और आराधना का विधान है. कहा जाता है कि नवरात्रि में माता रानी की पूजा करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं. इसके साथ ही मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए नवरात्रि में मां महागौरी की पूजा और आराधना करनी चाहिए.

नवरात्रि के दौरान लाल वस्त्र धारण करके मां दुर्गा को अपनी उम्र के जितने लॉन्ग अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से विवाह की सभी रुकावटें दूर होती हैं. अर्पित किए गए लॉन्ग को प्रसाद के रूप में अपने पास रखना चाहिए और समय-समय पर इसका सेवन भी करना चाहिए.

इसके साथ ही नवरात्रि के दौरान लाल वस्त्र धारण करके माता रानी को गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए. इसके बाद माता कात्यायनी के मंत्र का जाप करें और पूजा के बाद माता रानी से विवाह की प्रार्थना करें. ऐसा करने से विवाह की बात पक्की होने की मान्यता है.

नवरात्रि के दौरान लाल चुनरी में दो गांठ हल्दी और एक चांदी का सिक्का रखकर माता रानी को समर्पित करना चाहिए और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह की बाधा दूर होती है.

ज्योतिष गणना के अनुसार, नवरात्रि तंत्र विद्या सीखने वाले लोगों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. नवरात्रि में किया गया छोटा सा उपाय भी बड़ा पुण्य अर्जित करता है, ऐसा ज्योतिषियों का कहना है. ऐसी स्थिति में नवरात्रि के दौरान यदि आप भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ खास उपाय करते हैं, तो जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अब विवाह का झंझट होगा दूर, जल्द बजेगी शहनाई, बस नवरात्रि में अपनाएं यह टोटका

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version