Home Lifestyle Health winter skin care tips besan for glowing skin remove tanning and dark...

winter skin care tips besan for glowing skin remove tanning and dark spots sa

0



कोलकाता: सर्दियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में मौजूद एक खास चीज आपकी स्किन को चमकदार बना सकता है? ब्यूटी एक्सपर्ट मोनी मुखर्जी का कहना है कि बेसन के सही इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार और खूबसूरत बना सकते हैं, तो चलिए इसके फायदे जानते हैं…

बेसन, जिसे आमतौर पर पकवानों में इस्तेमाल किया जाता है, केवल खाने तक ही सीमित नहीं है. यह त्वचा की देखभाल में भी बेहद कारगर साबित होता है. Bharat.one से बात करते हुए मोनी मुखर्जी ने कहा कि बेसन त्वचा की मृत कोशिकाओं (Dead Cells) को हटाकर उसकी गहराई से सफाई करता है. यह अतिरिक्त तेल (Excess Oil) को सोखने और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है.”

बेसन से टैनिंग और दाग-धब्बों से छुटकारा
अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग है या दाग-धब्बे परेशान कर रहे हैं, तो बेसन का फेस पैक आपकी मदद कर सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार, बेसन में हल्दी, नींबू का रस, या शहद मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है और दाग-धब्बे कम होते हैं. यह त्वचा को भीतर से साफ करता है और प्राकृतिक चमक लौटाता है.

कैसे करें इस्तेमाल?
1. ऑयली स्किन के लिए: बेसन में नींबू का रस और गुलाबजल मिलाएं. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से धो लें.
2. ड्राई स्किन के लिए: बेसन में दूध और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें.
3. टैनिंग हटाने के लिए: बेसन में हल्दी और दही मिलाएं. इसे हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें.

त्वचा को स्वस्थ रखने के फायदे
बेसन न सिर्फ त्वचा को साफ करता है बल्कि इसकी बनावट को भी सुधारता है. इसे नियमित रूप से लगाने से त्वचा की प्राकृतिक चमक बनी रहती है. यह एक सस्ता और प्रभावी उपाय है, जिसे कोई भी घर पर आज़मा सकता है.

खून में जमा हो रही है गंदगी? शरीर को तंदुरुस्त बनाएगी ये चटनी, जानिए रेसिपी

सर्दियों में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं. बस, अपने किचन का रुख करें और बेसन का इस्तेमाल करें. ब्यूटी एक्सपर्ट मोनी मुखर्जी का कहना है कि प्राकृतिक उपायों से त्वचा का ध्यान रखना आसान और प्रभावी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-winter-skin-care-tips-besan-for-glowing-skin-remove-tanning-and-dark-spots-sa-8894509.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version