Home Lifestyle Health Woman Carries Twin Brother DNA in Blood Rare Chimera Case | महिला...

Woman Carries Twin Brother DNA in Blood Rare Chimera Case | महिला के खून में जुड़वां भाई का डीएनए, जानें पूरा मामला

0


Last Updated:

XY Chromosome Found in Woman: ब्राजील की एक महिला के खून में उसके जुड़वां भाई के XY क्रोमोसोम पाए गए हैं, जबकि बाकी शरीर में महिला वाले XX क्रोमोसोम हैं. यह रेयर मामला है, जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है.

महिला के शरीर में मिले पुरुषों वाले XY क्रोमोसोम, आखिर कैसे हुआ यह चमत्कार?ब्राजील की महिला के शरीर में उसके भाई के क्रोमोसोम मिले हैं.
Twin DNA Found in Woman: महिलाओं और पुरुषों के शरीर में कई तरह की भिन्नताएं होती हैं. मेल और फीमेल्स में हार्मोन्स से लेकर क्रोमोसोम अलग होते हैं. महिलाओं के शरीर में आमतौर पर XX क्रोमोसोम होते हैं, जबकि पुरुषों के शरीर में XY क्रोमोसोम पाए जाते हैं. अब ब्राजील से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एना पाउला मार्टिंस नाम की महिला के खून में पुरुषों वाले XY क्रोमोसोम मिले हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी सेल्स में महिलाओं वाले XX क्रोमोसोम हैं, लेकिन खून में पुरुषों वाले क्रोमोसोम हैं. यह केस अब मेडिकल साइंस के लिए भी पहेली बन गया है और इसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर महिलाएं XX क्रोमोसोम के साथ जन्म लेती हैं और पुरुष XY क्रोमोसोम के साथ पैदा होते हैं. हालांकि एना के शरीर में दोनों तरह के क्रोमोसोम मिले हैं. इसका मतलब यह हुआ कि उसके शरीर में महिला और पुरुष दोनों की विशेषताएं मौजूद हैं. यह केस मेडिकल साइंस के इतिहास में पहली बार देखा गया है. एना का ब्लड टेस्ट किया गया, तो डॉक्टर्स ने पाया कि उसकी ब्लड सेल्स में पुरुषों वाले XY क्रोमोसोम मौजूद हैं, जबकि शरीर की बाकी कोशिकाओं में महिला वाले XX क्रोमोसोम थे. यह काफी असामान्य है, क्योंकि शरीर के सभी हिस्सों में एक ही तरह के क्रोमोसोम होते हैं. यह बात तब सामने आई जब एना ने 2022 में अबॉर्शन का सामना किया और जांच के दौरान इस अनोखे तथ्य का पता चला.

डॉक्टर्स ने एना की पूरी शारीरिक जांच की और पाया कि उसकी सभी महिला विशेषताएं पूरी तरह से सामान्य थीं. उसके पास गर्भाशय और अंडाशय थे और वे पूरी तरह से एक्टिव थे. वह नॉर्मल तरीके से प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकती थी. यह देखकर डॉक्टर्स को बहुत हैरानी हुई, क्योंकि शरीर में XY क्रोमोसोम पाए जाने पर पूरी तरह महिलाओं वाले विशेषताएं नहीं होती हैं. एना ने डॉक्टर्स को बताया कि उसका एक जुड़वां भाई भी है. डॉक्टर्स ने एना और उसके भाई के DNA की तुलना की, जिससे पता चला कि सिर्फ उनके खून की कोशिकाएं उनके भाई की तरह थीं. बाकी शरीर की कोशिकाएं पूरी तरह से एना की अपनी थीं. डॉक्टर्स का कहना है कि एना के खून में उसके भाई का एक हिस्सा मौजूद है. वह सच में अपने भाई का एक हिस्सा अपने अंदर लेकर चल रही है.

ऐसे केस को मेडिकल साइंस में काइमेरा (Chimera) कहा जाता है. इसका मतलब होता है कि एक व्यक्ति के शरीर में दो अलग-अलग डीएनए होते हैं. यह स्थिति तब होती है, जब कोई व्यक्ति बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराता है. हालांकि एना के केस में ऐसा नेचुरली हुआ है, जो बेहद दुर्लभ है. यह बताता है कि प्रकृति कभी-कभी ऐसे चमत्कारिक मामले भी पैदा करती है. डॉक्टर्स का मानना है कि जब एना और उसका जुड़वां भाई मां के गर्भ में थे, तो उनके प्लेसेंटा में रक्त नलिकाएं आपस में जुड़ गईं और खून एक दूसरे के शरीर में चला गया. इसे फेटल-फेटल ट्रांसफ्यूजन कहा जाता है. इस प्रक्रिया में बच्चे के खून की कोशिकाएं एक दूसरे के शरीर में चली जाती हैं, जिससे एना के शरीर में उसके भाई के XY क्रोमोसोम वाले खून की कोशिकाएं बस गईं.

आमतौर पर जब कोई शरीर दूसरे व्यक्ति की कोशिकाएं प्राप्त करता है, तो उसका इम्यून सिस्टम उसे बाहर निकाल देता है, लेकिन एना का इम्यून सिस्टम अपने भाई की कोशिकाओं को एक्सेप्ट कर लिया और उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया. इस तरह की सहनशीलता रिसर्चर्स के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे ऑर्गन ट्रांसप्लांट और इम्यून रिसर्च में नई जानकारियां मिल सकती हैं. एना ने इस अनोखी कंडीशन के बावजूद एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. बच्चे के डीएनए की जांच में पाया गया कि वह पूरी तरह से सामान्य था और उसके डीएनए में न तो एना के भाई का कोई अंश था और ना ही कोई अन्य परेशानी.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

महिला के शरीर में मिले पुरुषों वाले XY क्रोमोसोम, आखिर कैसे हुआ यह चमत्कार?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-woman-carries-twin-brother-dna-in-her-blood-rare-case-in-medical-science-xy-chromosomes-in-woman-ws-ln-9594286.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version