Home Travel अब ट्राई करें गंगोत्री क्रूज, फाइव स्टार होटल जैसी लग्ज़री सुविधाएं और...

अब ट्राई करें गंगोत्री क्रूज, फाइव स्टार होटल जैसी लग्ज़री सुविधाएं और अनोखा नज़ारा, देखें Exclusive तस्वीरें – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Gangotri Cruise: धर्म नगरी काशी अब एक और नए अनुभव के लिए तैयार है. यहां आने वाले पर्यटक जल्द ही गंगा की लहरों पर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से सजे गंगोत्री क्रूज का आनंद ले सकेंगे. यह लक्जरी क्रूज न सिर्फ आरामदेह रहेगा, बल्कि काशी की यात्रा को भी एक नया और यादगार अनुभव बना देगा.

इस लक्जरी क्रूज में 24 कमरे हैं, जिसमें आपको फाइव स्टार होटल जैसा अहसास होगा. इनके कमरे भी काफी आरामदायक हैं. इसके अलावा हर कमरे से आप गंगा के व्यू को भी निहार सकते हैं.

इस क्रूज में चार फ्लोर हैं, जिसमें रेस्टोरेंट, जिम, स्पा के साथ सनडेक जैसी कई सुविधाएं हैं, जिन पर यहां आने वाले पर्यटक क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इसके साथ ही वे वाराणसी के गंगा घाटों के खूबसूरत नजारे को भी निहार सकते हैं.

अलकनंदा क्रूज़ लाइन के प्रबंधन से जुड़े विवेक मालवीय ने बताया कि 28 जुलाई तक यह क्रूज़ काशी पहुंच जाएगा. फिलहाल यह क्रूज़ बंगाल के मुर्शिदाबाद से होते हुए बिहार तक आ चुका है.

इस क्रूज़ में 24 कमरे हैं, जिनमें 48 पर्यटक रह सकते हैं. कमरों में वे सभी खास सुविधाएं मौजूद हैं, जो लक्ज़री फाइव स्टार होटल के कमरों में मिलती हैं.

वाराणसी के रविदास घाट से इस क्रूज़ का संचालन जल्द ही शुरू होगा. इसके बाद पर्यटक यहां से चुनार किला, विंध्याचल, प्रयागराज और मार्कण्डेय महादेव धाम तक गंगा के रास्ते जा सकेंगे.

इसके लिए 3 से 7 दिनों तक का टूर पैकेज जल्द ही क्रूज़लाइन कंपनी की ओर से जारी किया जा सकता है. यह क्रूज़ गंगा में 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा.

वाराणसी में गंगा की लहरों पर नाइट स्टे वाला यह पहला लक्जरी क्रूज़ है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को बिल्कुल ही नया अहसास कराएगा.

homelifestyle

गंगा की लहरों पर मिलेगा फाइव स्टार होटल वाला एक्सपीरियंस, जानें कहां और कैसे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-gangotri-cruise-five-star-hotel-like-facilities-on-ganga-waves-in-kashi-see-exclusive-photo-local18-ws-kl-9436337.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version