Last Updated:
आप जब भी अलीगढ़ आएं, तो अलीगढ़ की ये पांच जगहें ज़रूर देखें. अलीगढ़ सिर्फ अपने ताले और शिक्षा संस्थानों के लिए ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक किलों, धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. यहां का अलीगढ़ किला, जामा मस्जिद, शेखा झील, मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी और खेरेश्वर मंदिर शहर की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व की झलक पेश करते हैं. आइए जानते है इसके बारे में….
अलीगढ़ किला, जिसे बौनाचोर किला और रामगढ़ किला भी कहा जाता है, इतिहास के पन्नों में अपनी खास पहचान रखता है. इसे इब्राहिम लोदी के शासनकाल में बनवाया गया था. बाद में यह कई शासकों के अधीन रहा और हर दौर में इसकी संरचना व महत्व में बदलाव होते रहे. किले की मजबूत दीवारें और विशाल परिसर आज भी उस दौर की याद दिलाते हैं. वर्तमान में यह किला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की देखरेख में है और इतिहास प्रेमियों के लिए देखने लायक स्थान है.
अलीगढ़ की जामा मस्जिद अपनी भव्यता और शाही अंदाज़ के लिए जानी जाती है. मस्जिद के ऊंचे गुंबद और कलात्मक डिज़ाइन इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं. यह मस्जिद न सिर्फ धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी बेहद खास है. 1857 की क्रांति के समय यहां कई वीरों ने शहादत दी थी और उनकी कब्रें आज भी मस्जिद परिसर में मौजूद हैं. यह जगह इतिहास, आस्था और बलिदान तीनों का संगम मानी जाती है. कहा जाता है कि इस मस्जिद के गुंबदों में बहुत सारा सोना भी लगा हुआ है, जिसकी वजह से इसे भारत की सबसे ज्यादा सोना लगी मस्जिद भी कहा जाता है.
अलीगढ़ मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेखा झील प्रकृति प्रेमियों और खासकर पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान है. यह झील हर साल सर्दियों में कई प्रवासी पक्षियों का ठिकाना बन जाती है. यहां विदेशी पक्षियों की ठिठोलियां और प्राकृतिक सुंदरता एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती हैं. शांति और सुकून की तलाश करने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक है. यहां लगभग 14 लाख से अधिक किताबें, दुर्लभ पांडुलिपियां और ऐतिहासिक दस्तावेज़ मौजूद हैं. यह लाइब्रेरी शोधार्थियों, विद्यार्थियों और ज्ञान प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. इसकी भव्य इमारत और विशाल पुस्तक संग्रह इसे अलीगढ़ का गौरव बनाते हैं.
अलीगढ़ का खेरेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन और पवित्र स्थान है. इसकी खूबसूरत वास्तुकला और शांति से भरा वातावरण भक्तों को अपनी ओर खींचता है. ऐतिहासिक महत्व से जुड़े इस मंदिर में दूर-दराज़ से श्रद्धालु आते हैं और आस्था के साथ जलाभिषेक व पूजा करते हैं. मंदिर का सौंदर्य और धार्मिक महत्व इसे अलीगढ़ के प्रमुख आकर्षणों में शामिल करता है और भक्तों को सुकून देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-aligarh-top-5-places-to-visit-tourist-spot-budget-friendly-know-location-local18-ws-kl-9632767.html