Last Updated:
दिल्ली दिल वालों की…….यह केवल बातों तक नहीं सीमित है बल्कि सच्चाई है. इसलिए यहां घूमने आने वालों के लिए तस्वीर के साथ खूबसूरत नजारों का काफी खास महत्व है. लोग अपनी यादों को जिंदा रखने के लिए इन खास जगहों पर जरूर घूमें…………
पुरानी दिल्ली का खारी बावली इलाका जहां पर एक पूरा मिर्ची बाजार है उसे मिर्ची बाजार की सबसे ऊंचीली मंजिल से पूरा पुरानी दिल्ली दिखता है, खासकर पुरानी दिल्ली दिखाने वाले गाइड विदेशी टूरिस्ट को हमेशा इस जगह पर लेकर जाते हैं, जहां से वह खूबसूरत तस्वीरे खींचते हैं.
पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद के एक मीनार से पूरी पुरानी दिल्ली दिखती है काफी कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं. वहीं आप इस मीनार के अंदर टिकट लेकर जा सकते हैं और कई टूरिस्ट यहां से जाकर तस्वीरें भी खींचते हैं.
पुरानी दिल्ली की यह जगह जहां से पुरानी दिल्ली का पूरा एक नजारा देखने को मिलता है. यह जगह पुरानी दिल्ली जामा मस्जिद के बिल्कुल पीछे है जिसे गुंबद कैफे के नाम से जाना जाता है. इस वक्त लोगों के अंदर यह जगह काफी प्रचलित है जहां से लोग पुरानी दिल्ली की तस्वीरें खींचने जाते हैं.
यह एक और कैफे है जो की पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार में मीनार कैफे के नाम से प्रसिद्ध है, लोग इस कैफे में अक्सर पुरानी दिल्ली की तस्वीरें खींचने आते हैं जहां से उनको पूरी पुरानी दिल्ली का एक पूरा नजर मिलता है.
दिल्ली के बाराखंबा रोड पर मौजूद परिक्रमा, द रिवाल्विंग रेस्टोरेंट, दिल्ली का एक ऐसा रेस्टोरेंट है. जहां पर अक्सर टूरिस्ट खासकर इसलिए आते हैं क्योंकि इस रेस्टोरेंट से उनको नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली का पूरा एक 360 डिग्री व्यू मिलता है.
ले मेरिडियन होटल के अंदर ले बेल्वेडियर रेस्तरां पूरी लुटियंस दिल्ली का आप एक पूरा नजारा देख सकते हैं. इस जगह से आप स्पष्ट रूप से इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रीय संग्रहालय जैसे शीर्ष स्थलों को देख सकते हैं. अक्सर देश-विदेश के लोग यहां पर यह नजारा अपनी तस्वीरों में कैद करने आते हैं.
पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली की इन जगहों के अलावा पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में कुछ ऐसी जगह है और कुछ ऐसे घर भी है जहां से पूरे पुराने दिल्ली और नई दिल्ली का एक नजारा देखने को मिलता है. वहीं कई तस्वीरें भी लोग यहां से खींचने जाते हैं खासकर कबूतरों के उड़ने की जितनी भी तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर देखते हैं वह सब यहीं से खींची जाती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-delhi-best-tourist-destinations-to-have-amazing-travel-expeerinece-local18-ws-l-9675279.html