Home Travel ऋषिकेश के प्रमुख पर्यटन स्थल: त्रिवेणी घाट, त्र्यंबकेश्वर मंदिर, वशिष्ठ गुफा

ऋषिकेश के प्रमुख पर्यटन स्थल: त्रिवेणी घाट, त्र्यंबकेश्वर मंदिर, वशिष्ठ गुफा

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

अगर आप ऋषिकेश जा रहे हैं, तो इन 5 खास जगहों को देखे बिना आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी. आइए जानते हैं ऋषिकेश की इन प्रमुख जगहों के बारे में…..

X

ऋषिकेश की इन प्रसिद्ध जगहों का जरूर करें दीदार 

ऋषिकेश: उत्तराखंड मे स्थित ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. यहां कई सारे प्राचीन मंदिर, घाट, सुंदर वॉटरफॉल बीच और काफी सारे पर्यटन स्थल है. उत्तराखंड की गोद में बसा ऋषिकेश सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि योग, अध्यात्म और एडवेंचर का संगम भी है. यह शहर गंगा नदी के किनारे स्थित है और दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करता है.

दिल्ली और आसपास के शहरों से लोग यहां वीकेंड ट्रिप के लिए भी आते हैं. अगर आप ऋषिकेश जा रहे हैं, तो इन 5 खास जगहों को देखे बिना आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी. आइए जानते हैं ऋषिकेश की इन प्रमुख जगहों के बारे में…..

1. त्रिवेणी घाट
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का सबसे प्रसिद्ध और पवित्र स्थानों में से एक है. यह वह जगह है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन होता है. यहां हर शाम होने वाली गंगा आरती एक दिव्य अनुभव प्रदान करती है. जब दीपों से सजी गंगा आरती होती है, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. लोग यहां गंगा स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाने की कामना करते हैं.

2. त्र्यंबकेश्वर मंदिर
यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और ऋषिकेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यह मंदिर अपने अनोखे स्थापत्य और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है. यहां आने वाले श्रद्धालु विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से जीवन में शांति और समृद्धि आती है.

3. वशिष्ठ गुफा आश्रम
यह गुफा ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर दूर गंगा नदी के किनारे स्थित है. यह वही स्थान है जहां महर्षि वशिष्ठ ने कठोर तपस्या की थी. आज यह आश्रम ध्यान और योग साधना के लिए मशहूर है. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता किसी को भी आध्यात्मिक शांति प्रदान कर सकती है. अगर आप शहर की भीड़ से दूर शांति की तलाश में हैं, तो यह स्थान आपके लिए आदर्श है.

4. जानकी सेतु
ऋषिकेश में बने दो प्रमुख पुलों – लक्ष्मण झूला और राम झूला के बाद अब जानकी सेतु भी पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है. यह पुल आधुनिक तकनीक से बना है और यहां से गंगा नदी का शानदार नजारा देखने को मिलता है. जानकी सेतु से गुजरते हुए आप आसपास की पहाड़ियों और नदी के खूबसूरत दृश्य का आनंद ले सकते हैं.

5. बीटल्स आश्रम
अगर आप ऋषिकेश घूमने आए हैं और बीटल्स आश्रम नहीं गए, तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी. यह आश्रम 1960 के दशक में मशहूर ब्रिटिश बैंड ‘बीटल्स’ के भारत प्रवास के कारण प्रसिद्ध हुआ था. अब यह जगह एक ओपन म्यूजियम की तरह विकसित की गई है, जहां आप शानदार ग्रैफिटी आर्ट और योग कक्षाओं का आनंद ले सकते हैं. यह स्थान उन लोगों के लिए आदर्श है जो शांति और प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं.

homelifestyle

कर रहे हैं ऋषिकेश का ट्रिप प्लान, तो इन 5 खास जगहों को देखे बिना अधूरा है सफर!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-are-planning-a-trip-to-rishikesh-then-definitely-visit-these-5-places-local18-8994258.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version