Kabini Weekend Getaway : बैंगलुरु की भागदौड़ से दूर, काबिनी कपल्स के लिए एक ऐसा वीकेंड डेस्टिनेशन है जहां एडवेंचर और सुकून दोनों मिलते हैं. नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं. काबिनी नदी के किनारे बसे इस खूबसूरत इलाके में जंगल सफारी, बोट राइड और तारों से भरे आकाश के नीचे रात गुजारने का आनंद हर किसी को मोहित कर देता है. यहां आप सिर्फ ₹10,000 के बजट में 3 दिन की यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं. हरे-भरे जंगलों, शांत पानी और लोकल फ्लेवर्स के साथ काबिनी हर कपल को एक-दूसरे के और करीब लाने का मौका देती है.

Day 1: बैंगलुरु से काबिनी तक का सफर
सुबह जल्दी निकलें ताकि रास्ते का आनंद भी ले सकें. रास्ते में मैसूर में रुककर डोसा और फिल्टर कॉफी का नाश्ता जरूर करें. काबिनी में रुकने के लिए कई बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हैं जैसे, काबिनी लेक व्यू रेसॉर्ट(Kabini Lake View Resort), रेड अर्थ इको कॉटेज(Red Earth Eco Cottages) या काबिनी रिवर लाउंज(Kabini River Lodge), जिनकी कीमत लगभग ₹2000 प्रति रात से शुरू होती है.
शाम को काबिनी नदी में बोट सफारी का मज़ा लें (₹800–₹1200 प्रति व्यक्ति). शांत पानी में नाव से घूमते हुए आप हाथियों को नहाते और मगरमच्छों को धूप सेंकते देख सकते हैं. रात को तारों भरे आसमान के नीचे लोकल खाने का आनंद लें. यहां आपको चावल, दाल, सब्जी और हल्की मांसाहारी डिशेज मिल जाएंगी.
Day 2: जंगल सफारी और नेचर वॉक
सुबह जल्दी उठकर नागरहोल (Nagarhole) नेशनल पार्क की सफारी पर जाएं (₹500–₹600 प्रति व्यक्ति). यहां टाइगर, हिरण, जंगली कुत्ते, और कई पक्षी देखने का मौका मिलता है. भले ही टाइगर दिख जाए इसकी गारंटी नहीं, लेकिन जंगल का माहौल ही अपने आप में जादुई होता है.
दोपहर में आराम करने के बाद नेचर वॉक (₹200–₹400 प्रति व्यक्ति) करें, जहां आप लोकल गाइड के साथ पेड़ों, पक्षियों और एनिमल ट्रैक्स के बारे में जान सकते हैं. शाम को नदी किनारे बैठकर सूरज ढलते देखना बेहद सुकून भरा अनुभव होगा.
Day 3: गांव की सैर और वापसी
सुबह गांव या प्लांटेशन टूर करें (₹150–₹300 प्रति व्यक्ति). इससे आप लोकल लोगों की लाइफस्टाइल और नेचर के साथ उनके रिश्ते को करीब से समझ पाएंगे. इसके बाद आराम से बैंगलुरु लौटें. वापसी में मैसूर में रुककर पारंपरिक साउथ इंडियन लंच का आनंद लें.
ट्रिप का कुल अनुमानित बजट (दो लोगों के लिए – 3 दिन, 2 रात):
- ट्रैवल: ₹2,500 – ₹4,500
- होटल/लॉज: ₹4,000 – ₹8,000
- सफारी और एक्टिविटीज़: ₹2,000 – ₹3,000
- खाने-पीने व अन्य खर्च: ₹1,500 – ₹2,000
- कुल खर्च: ₹10,000 – ₹17,000 के बीच
काबिनी कोई ऐसी जगह नहीं जिसे जल्दी-जल्दी घूम लिया जाए. यह एक ऐसा अनुभव है जिसे महसूस किया जाता है, जहां नेचर के बीच आप खुद से और अपने साथी से दोबारा जुड़ाव महसूस करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-plan-kabini-trip-3-days-2-nights-under-10000-rupees-from-bangalore-for-river-safari-nagarhole-forest-experience-ws-ln-9808913.html