Home Travel कुल्लू के इस मंदिर का जल ठीक कर देता है त्वचा रोग,...

कुल्लू के इस मंदिर का जल ठीक कर देता है त्वचा रोग, माथा टेकने से लौट आती है आंखों की रोशनी

0


Last Updated:

Sheetla mata temple in Kullu : इस मंदिर की देवी की महिमा अपरंपार है. इन्हें भगवती के सातवें रूप में पूजा जाता है. इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं दूर-दूर तक फेमस हैं. लोग यहां खिंचे चले आते हैं.

X

कुल्लू में मौजूद शीतला माता मंदिर

हाइलाइट्स

  • शीतला माता मंदिर में त्वचा रोग ठीक होता है.
  • मंदिर में माथा टेकने से आंखों की रोशनी लौट आती है.
  • श्रद्धालु यहां सोने-चांदी के नेत्र भेंट करते हैं.

कुल्लू. देवभूमि कही जाने वाली हिमाचल की कुल्लू घाटी में कई मंदिर हैं. इन मंदिरों की अलग-अलग मान्यताएं भी हैं. घाटी के लोगों में भी इन मंदिरों के देवी-देवताओं के प्रति अटूट श्रद्धा है. ऐसा ही एक मंदिर कुल्लू के सरवरी में है, जिसे मां शीतला माता के मंदिर के नाम से जानते हैं. मां शीतला देवी को भगवती के सातवें रूप में पूजा जाता है. इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं दूर-दूर तक मशहूर हैं. यही कारण है कि लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां खिंच चले आते हैं. कुल्लू के इस मंदिर में देवी मूर्ति और पिंडी रूप में विराजमान हैं.

मन शीतल, मनोकामनाएं पूरी

ये देवी को समर्पित एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां बने जलकुंड के जल से हर तरह का त्वचा रोग ठीक हो जाता है. यहां आने वाले श्रद्धालु माता पर चढ़ाए गए जल को अपने घर ले जाते हैं. माना जाता है कि इस जल से सेवन से हर तरह के त्वचा रोगों से मुक्ति मिल जाती है. श्रद्धालुओं के मन को शीतलता प्रदान करने वालीं इस देवी को शीतला माता के रूप में पूजा जाता है, जो सभी की मनोकामना पूरी करती हैं.

अपार आस्था का कनेक्शन

इस मंदिर से जुड़ी एक और मान्यता है, जिसके चर्चे भी दूर-दूर तक हैं. माना जाता है कि यहां माथा टेकने से आंखों से जुड़ी समस्याएं ठीक हो जाती हैं. नेत्र संबंधित समस्या का समाधान पाने के लिए श्रद्धालु यहां माता को सोने और चांदी के नेत्र भेंट करते हैं. इस मंदिर के पुजारी पंडित मदन भारद्वाज बताते हैं कि मां सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. लोग आंखों से जुड़ी मनोकामना लेकर आते है. नेत्र संबंधित समस्या का समाधान होने पर मां को सोने और चांदी के नेत्र भेंट करते हैं. इस मंदिर से लोगों की अपार आस्था जुड़ी है.

homelifestyle

इस मंदिर का जल ठीक कर देता है त्वचा रोग, लौट आती है आंखों की रोशनी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-sheetla-mata-temple-in-kullu-cures-skin-and-eye-issues-local18-9159963.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version