Home Travel केंद्रीय मंत्री ने हजारों फीट ऊंचाई से हवा में लगा दी छलांग,...

केंद्रीय मंत्री ने हजारों फीट ऊंचाई से हवा में लगा दी छलांग, वीडियो देख हर कोई हो रहा हैरान

0


कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर: हर साल की तरह इस बार भी विश्व स्काई डाइविंग दिवस मनाया गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वीडियो में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विश्व स्काई डाइविंग दिवस पर 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए स्काइडाइविंग करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान शेखावत ट्रेनर के साथ करीब 8 मिनट तक हवा में रहे.

शेखावत ने कहा- मेरे लिए यह रोमांचकारी दिन है और मैंने रोमांचित महसूस किया है. आज ऐतिहासिक दिन है और भारत ने भी एयर स्पोर्ट की दुनिया में कदम रख दिया है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा के नारनौल में देश के पहले स्काइडाइविंग एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत करते हुए यह बात कही. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नारनौल (हरियाणा) की हवाई पट्टी पर स्काइडाइविंग के पहले एयरक्राफ्ट वीटी-एसबीएस को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद खुद भी टैंडम स्काइडाइविंग का लुत्फ उठाया.उन्होंने कहा कि हजारों लोग इस एयरो स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देश जाते हैं. अब उनको ये सुविधा देश में ही मिलेगी. इससे उन्हें लाखों रुपये खर्च करके विदेश नहीं जाना पड़ेगा.

पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम
शेखावत ने कहा कि भारत में ये फेसिलिटी शुरू होने के बाद निश्चित रूप से लोगों को इस रोमांच को अनुभव करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इससे भारत के पर्यटन क्षेत्र में भी इजाफा होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में पर्यटन का क्षेत्र विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होता जा रहा है. जमीन से आसमान तक बाहें फैलाकर हम पर्यटकों को आमंत्रित कर रहे हैं.

ऐसे उठाया शेखावत ने लुफ्त
शेखावत को स्काइडाइविंग से पहले ट्रेनिंग भी दी गई. ट्रेनर ने उनको बताया कि कंधों पर टैप करते ही आपको हवा में अपने हाथ खोल लेने हैं. हवा में स्काइडाइविंग करते हुए अपने सिर को ऊंचा रखना है और नीचे नहीं देखना है. इसके बाद एयरक्राफ्ट के जरिए उन्होंने जंप किया. शेखावत इस दौरान काफी खुश भी नजर आए.

सुरक्षा मानको के साथ रोमांच जरूरी
शेखावत की मानें तो भारत का पर्यटन मंत्री होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी है कि हर किसी के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जिससे, इस खेल के साथ अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और सुरक्षा मानकों के साथ इसका आनंद ले सकें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-union-minister-gajendra-singh-shekhawat-jumped-in-air-from-13-thousand-feet-height-everyone-surprised-after-watching-skydiving-video-in-india-8490401.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version