Home Travel गोवा या हिमाचल क्यों जाएं? वाराणसी के पास हैं ये 5 बेस्ट...

गोवा या हिमाचल क्यों जाएं? वाराणसी के पास हैं ये 5 बेस्ट नेचर स्पॉट, नज़ारे देख आप रह जाएंगे हैरान – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Varanasi Best Tourist Place: वाराणसी सिर्फ आस्था और आध्यात्मिकता का ही नहीं बल्कि पर्यटन का भी बड़ा केंद्र है. यहां देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं. शहर के आसपास कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप नेचर की गोद में सुकून के पल बिता सकते हैं. घने पहाड़, झरनों की खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहरें इन जगहों को खास बनाती हैं. आइए जानते हैं वाराणसी के आसपास घूमने के इन मशहूर स्थलों के बारे में…

वाराणसी के करीब सोनभद्र जिले में अबाड़ी एक जगह है. इस जगह को मिनी गोवा कहते हैं. यह जगह घने और हरे पहाड़ों से घिरी है. पहाड़ियों की खूबसूरती के बीच नदी की धारा भी है, जो यहां पर्यटकों को खूब लुभाती है. जो लोग गोवा नहीं जा पाते, वो एक बार जरूर इस मिनी गोवा में आएं.

इसके अलावा मिर्जापुर जिले में लखनिया दरी है. यह वाटरफॉल वाराणसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है. यहां खूबसूरत हरियाली के बीच चुना दरी से पानी पहाड़ों से टकराते हुए आता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

इसके अलावा वाराणसी शहर के करीब ही सत्तेशगढ़ में सिद्धनाथ दरी स्थित है. इस वाटरफॉल में नेचर की खूबसूरती को करीब से देखा जा सकता है. यहां 100 फीट की ऊंचाई से पहाड़ियों के बीच झरना गिरता है, जिसे निहारने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. यह जगह भी उनकी पहली पसंद है.

इसके अलावा वाराणसी के चौबेपुर में स्थित स्वर्वेद मंदिर सबसे बड़ा योग साधना केंद्र माना जाता है. इस मंदिर की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित करती है. खासकर शाम होते ही जब यहां रोशनी जगमगाने लगती है, तो इसका नजारा और भी मनमोहक हो जाता है.

वहीं वाराणसी का सारनाथ एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र है, जहां आप कई ऐतिहासिक धरोहरों को निहार सकते हैं. यहां के खूबसूरत पार्कों में काशी की प्राचीनता को करीब से महसूस किया जा सकता है. साथ ही यह स्थान बौद्ध अनुयायियों के लिए आस्था और श्रद्धा का एक बड़ा केंद्र माना जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गोवा और हिमाचल को भूल जाएं, वाराणसी के पास हैं ये 5 नेचर स्पॉट, जानें खासियत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mini-goa-near-varanasi-top-5-places-best-hostpot-travel-guide-know-place-cheap-budget-trip-local18-ws-l-9638162.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version