Last Updated:
Famous tourist attractions in North India: अगर इस मौसम में घूमने का मन कर रहा है तो आप उत्तर भारत की कुछ बेहतरीन जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं. पहाड़ की ठंडी हवा, ऐतिहासिक धरोहरें और शांत वातावरण के साथ, उत्तर …और पढ़ें

इस मौसम में नॉर्थ इंडिया की इन जगहों पर घूमकर आप अपने ट्रिप को यादगार और रिफ्रेशिंग बना सकते हैं. Image: Canva
हाइलाइट्स
- मनाली में बर्फीले पहाड़ और एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लें.
- ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग और योग का अनुभव करें.
- वाराणसी में गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर की सैर करें.
Best places to visit in North India: अगर दिल घूमने का है और झटपट बैग पैक कर कहीं निकल जाने का मन हो रहा है तो उत्तर भारत में ऐसी जगहों की भरमार है, जहां यह मौसम ट्रैवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. पहाड़ों की ठंडी हवा चाहिए या झीलों की शांति, ऐतिहासिक किलों का राज़ जानना हो या किसी मंदिर में सुकून, उत्तर भारत में हर तरह के ट्रैवलर के लिए कुछ खास है। तो अब देर किस बात की? चलिए, हम नॉर्थ इंडिया के उन जगहों के बारे में आपको जानकारी देते हैं जहां एक न एक बार सभी को जरूर जाना चाहिए. ये जगहें आपके दिल को खुश कर देंगी.
उत्तर भारत में जरूर घूम आएं ये जगहें(must-visit places in north india)–
मनाली, हिमाचल प्रदेश- मनाली हमेशा से ही घूमने के शौकीनों की पहली पसंद रही है. बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घाटियां और एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए यह जगह परफेक्ट है.
शिमला, हिमाचल प्रदेश- ‘हिल स्टेशनों की रानी’ कही जाने वाली शिमला अपने खूबसूरत नजारों, ब्रिटिशकालीन इमारतों और शांत माहौल के लिए मशहूर है. यहां माल रोड और कुफरी की बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है.
ऋषिकेश, उत्तराखंड– अगर आप एडवेंचर और आध्यात्म का अनुभव करना चाहते हैं, तो ऋषिकेश बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और योग का मजा ले सकते हैं.
नैनीताल, उत्तराखंड- झीलों का शहर नैनीताल अपनी नैचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. बोटिंग, हिल व्यू और मॉल रोड की सैर के लिए यह एक शानदार जगह है.
वाराणसी, उत्तर प्रदेश- अगर आप आध्यात्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो वाराणसी बेस्ट ऑप्शन है. गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों की सैर का अनुभव अविस्मरणीय रहेगा.
इसे भी पढ़ें: सोलो ट्रिप की है प्लानिंग? 5 भारतीय जगहें महिलाओं के लिए हैं परफेक्ट, बेझिझक मजा लेंगी घूमने का
लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर– एडवेंचर के शौकीनों के लिए लेह-लद्दाख किसी जन्नत से कम नहीं. यहां के ऊंचे पहाड़, शांत झीलें और मोनेस्ट्रीज आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास कराएंगे.
मसूरी, उत्तराखंड- अगर शांतिपूर्ण माहौल और हसीन वादियां आपको पसंद है तो मसूरी एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां कैमल्स बैक रोड और केम्प्टी फॉल्स घूमने लायक जगहें हैं.
अमृतसर, पंजाब- स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर और पंजाबी खाने का स्वाद अगर आपको लेना है तो आप अमृतसर घूमने के लिए प्लान बनाएं. इस मौसम में यहां घूमना बेहतरीन च्वाइस हो सकती है.
जयपुर, राजस्थान– अगर आपको ऐतिहासिक किलों और शाही महलों की सैर पसंद है, तो जयपुर बेस्ट जगह है. हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस जैसे दर्शनीय स्थल इसे खास बनाते हैं.
धर्मशाला-मैकलोडगंज, हिमाचल प्रदेश- तिब्बती कल्चर से जुड़ी इस जगह की खूबसूरती और शांति इसे खास बनाती है. बौद्ध मोनेस्ट्रीज, हिल्स और ढेरों कैफे यहां की पहचान हैं.
इस मौसम में इन जगहों पर घूमकर आप अपने ट्रिप को यादगार और रिफ्रेशिंग बना सकते हैं.
February 25, 2025, 10:59 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-top-10-travel-destinations-in-north-india-utter-bharat-ka-famous-tourist-attractions-must-visit-places-if-you-love-travelling-9057540.html