03
झुमका सिटी बरेली में एक्सरसाइज करने के लिए काफी स्थान है. नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बरेली सिविल लाइंस क्षेत्र के कई पार्कों को ओपन जिम में तब्दील किया गया है, ताकि लोग सुबह और शाम की सैर के साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकें. गांधी उद्यान पार्क, चिल्ड्रन पार्क कैंट, फूल बाग, डीडी पुरम पार्क जैसे स्थानों में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है और यहां हर उम्र के लोग जिम और एक्सरसाइज करते नजर आते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-you-can-go-to-these-parks-of-jhumka-city-bareilly-and-enjoy-exercise-eat-and-drink-and-also-swing-on-big-swings-with-children-local18-9159299.html
