Home Lifestyle Health Rising Bharat Summit 2025: इंडियन-अमेरिकन CEO बोले- अगले 5 साल में AI...

Rising Bharat Summit 2025: इंडियन-अमेरिकन CEO बोले- अगले 5 साल में AI करेगा इलाज, रोबोट्स से होगी सर्जरी

0


Last Updated:

Rising Bharat Summit 2025: वायोनिक्स बायोसाइंसेज कंपनी के CEO विवेक वाधवा ने राइजिंग भारत समिट में कहा कि अगले 5 साल में मेडिकल फील्ड में भारत कमाल कर सकता है. जल्द ही यहां AI डॉक्टर की तरह इलाज करते नजर आएगा.

इंडियन-अमेरिकन CEO बोले- अगले 5 साल में AI करेगा इलाज, रोबोट्स से होगी सर्जरी

राइजिंग भारत समिट में विवेक वाधवा ने AI को लेकर भविष्य की तस्वीर दिखाई.

हाइलाइट्स

  • अगले कुछ सालों में AI करेगा इलाज, रोबोट्स से होगी सर्जरी.
  • विवेक वाधवा ने कहा कि मेडिकल इंडस्ट्री में क्रांति आ सकती है.
  • भारत के पास सस्ते इक्विमेंट बनाने का मौका और टेलेंट दोनों हैं.

Rising Bharat Summit 2025: भारत डाटा के मामले में दुनिया का सबसे अमीर देश है और इसी डाटा के दम पर AI कमाल कर सकता है. अगले 5-10 साल में AI हर क्षेत्र में क्रांति कर देगा और आपको हॉस्पिटल्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बीमारियों का इलाज करते नजर आ सकती है. भविष्य में माइक्रो रोबोट्स सर्जरी करेंगे और हेल्थ की मॉनिटरिंग मोबाइल फोन के जरिए हो सकेगी. यह कहना है भारतीय अमेरिकी एंटरप्रेन्योर और वायोनिक्स बायोसाइंसेज कंपनी के CEO विवेक वाधवा का. न्यूज18 राइजिंग भारत समिट में कहा कि अगले एक दशक में मेडिकल इंडस्ट्री पूरी तरह बदल सकती है.

विवेक वाधवा ने कहा कि भारत के पास सस्ते मेडिकल इक्विपमेंट बनाने का अच्छा मौका है. पश्चिमी देश मेडिकल इक्विपमेंट के नाम पर अरबों डॉलर लूट रहे हैं, लेकिन भारतीय वैज्ञानिक सस्ते उपकरण बनाकर दुनिया में लोहा मनवा सकते हैं. विवेक बाधवा ने बताया कि उनकी कंपनी इसी उद्देश्य के साथ काम कर रही है और तमाम बीमारियों का पता लगाने वाले उपकरण सस्ते में बना रही है. आने वाले कुछ सालों में भारतीय मेडिकल इंडस्ट्री पूरी तरह बदल सकती है. आपको हॉस्पिटल में AI इलाज करते नजर आ सकता है और सर्जरी माइक्रो रोबोट्स के जरिए होती दिख सकेगी. यह सब बहुत जल्दी हो जाएगा.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rising-bharat-summit-2025-indian-american-ceo-vivek-wadhwa-says-ai-will-treat-diseases-soon-9160756.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version