Home Travel ट्रैवल एंड लेजर ऑनलाइन पोर्टल ने जारी की दुनियां के 10 बेहतरीन...

ट्रैवल एंड लेजर ऑनलाइन पोर्टल ने जारी की दुनियां के 10 बेहतरीन शहरों की लिस्ट, दूसरे नंबर पर रही भारत की ये सिटी

0


उदयपुर. राजस्थान का राजसी शहर लेकसिटी उदयपुर फिर बाजी मार ले गया. उसे दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा शहर माना गया है. एक ऑनलाइन पोर्टल ने अपने सर्वे के आधार पर बेहतरीन शहरों की सूची जारी की है.

उदयपुर शहर ने एक बार फिर से अपनी विश्व पटल पर धाक जमाई है. इस बार ट्रैवल एंड लेजर ऑनलाइन पोर्टल ने दुनिया के बेस्ट 10 शहरों की सूची जारी की है. इसमें उदयपुर शहर दूसरे स्थान पर रहा. इस लिस्ट में भारत का सिर्फ एक ही शहर शामिल है. ये सूची पाठकों के रिव्यू के आधार पर बनायी गयी है.

ऑनलाइन सर्वे में बनायी जगह
राजस्थान पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया ट्रैवलर्स रीडर की चॉइस पर यह खास लिस्ट जारी की गई है. उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटक इस शहर को रेटिंग देते हैं. उसके आधार पर यह सूची जारी की जाती है. पिछली बार भी उदयपुर शहर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर था. इस बार भी ट्रैवल एंड लेजर की ओर से जारी लिस्ट में उदयपुर शहर का नाम शामिल है. खास बात यह है कि भारत से सिर्फ उदयपुर को ही इस लिस्ट में जगह मिली है.

ये हैं दुनिया की बेस्ट 10 सिटी
ट्रैवल एंड लेजर ऑनलाइन पोर्टल ने जिन 10 शहरों की लिस्ट जारी की है उसमें सैन मिगुएल डी अलेंदे- मेक्सिको, उदयपुर- भारत, क्योटो-जापान, होई एन-वियतनाम, चियांग माई- थाईलैंड, फ्लोरेंस- इटली, बैंकॉक-थाईलैंड, टोक्यो-जापान, उबुद- इंडोनेशिया और फंचल-पुर्तगाल शामिल हैं.

हर बार बेशुमार
इससे पहले भी कई सर्वे जारी हो चुके हैं. उनमें भी उदयपुर अपनी जगह बना चुका है. बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने घूमने के लिए दुनियाभर की बेस्ट लोकेशन के नाम जारी किए. इनमें देश से उदयपुर का नाम शामिल किया. ट्रैवल पोर्टल दी प्लेनेट ने दुनिया के 17 रोमांटिक शहरों में उदयपुर को चौथा स्थान दिया. बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स एडवाइजर ने अप्रैल में भारत में घूमने के लिए जिन 8 बेहतरीन जगहों के नाम बताए. इसमें उदयपुर को दूसरा स्थान दिया गया. ट्रैवल एंड लीजर ने सोलो विमेन ट्रैवल के लिए देश के 17 सुरक्षित शहरों में उदयपुर को 11वां स्थान दिया.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-udaipur-is-the-second-best-city-in-the-world-online-portal-released-the-list-of-top-10-cities-8479408.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version