Home Travel थाईलैंड से अचानक क्‍यों गायब हो रहे हैं काले कपड़े? भारतीय पर्यटकों...

थाईलैंड से अचानक क्‍यों गायब हो रहे हैं काले कपड़े? भारतीय पर्यटकों जरूर याद रखें ये खास सलाह

0


Last Updated:

थाईलैंड में इस समय काले कपड़ों की ड‍िमांड अचानक बढ़ गई है. आलम ये है कि कई दुकानदारों को तो सोने तक का समय नहीं मि‍ल रहा है. रंग-ब‍िरंगे कपड़े पीछे कर, हर कोई काले कपड़े ही दुकानों पर सजा रहा है.

थाईलैंड एक ऐसी जगह है, जहां भारतीय घूमने जाना खूब पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप आने वाले कुछ द‍िनों में थाईलैंड जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. थाईलैंड में अचानक काले कपड़ों की कमी आ गई है. इतना नहीं नहीं, अगर आपको भी इस ट्र‍िप के ल‍िए अपनी पैक‍िंग करनी है, तो याद रखें कि ज्‍यादा भड़कीले रंगों वाले कपड़े लेकर न ही जाएं. क्‍यों? आइए बताते हैं आपको इसकी वजह.

थाईलैंड में इस समय काले कपड़ों की ड‍िमांड अचानक बढ़ गई है. उसकी वजह ये है कि यह देश शोक में है और हर कोई अपने पहनावे से इस शोक को जता रहा है. 25 अक्टूबर 2025 को 93 साल की उम्र में ‘राष्ट्र की माता’ कही जाने वाली रानी सिरिकित का निधन हो गया. इसके बाद थाई सरकार ने 30 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है. इसी शोक के चलते काले कपड़ों की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि दुकानें खाली हो गईं! The Straits Times की र‍िपोर्ट के अनुसार दुकानदारों ने रंग-ब‍िरंगे कपड़ों को पीछे करते हुए काले कपड़ों से अपनी दुकाने सजा दी हैं. जहां भारत में शोक में सफेद रंग पहना जाता है, वहीं थाईलैंड में काले रंग के कपड़े पहले जाते हैं.

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeknowledge

थाईलैंड से अचानक गायब हो रहे हैं काले कपड़े? भारतीय पर्यटकों याद रखें ये

कौन हैं थाईलैंड की ‘मां’ जैसी शख्‍स‍ियत रानी सिरिकित?
रानी सिरिकित थाईलैंड की पूर्व रानी थीं. वे 1946 से 2016 तक राजा भूमिबोल अदुल्यदेज की पत्नी रहीं और वर्तमान राजा महा वजिरालोंग्कोर्न की मां हैं. उन्हें ‘राष्ट्र की माता’ कहा जाता था क्योंकि उन्होंने दशकों तक थाई संस्कृति, पारंपरिक हस्तशिल्प (जैसे सिल्क वस्त्र) और गांवों के विकास को बढ़ावा दिया. उनके निधन से थाईलैंड का हर कोना उदास है.

थाईलैंड में 30 दिन राष्ट्रीय शोक
थाई सरकार ने रानी सिरिकित के सम्मान में 30 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. वहीं आध‍िकार‍िक रूप से यह शोक एक साल तक चलेगा. इस दौरान राष्ट्रीय झंडा आधा झुकाया गया है. सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 साल तक काला शोक वस्त्र पहनना अनिवार्य है. आम जनता को 90 दिनों तक काला, सफेद या हल्के रंगों के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. थाईलैंड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. साल 2016 में राजा भूमिबोल के निधन के समय भी अचानक ऐसे ही इस देश में काले कपड़ों की भारी मांग हुई थी.

हालांकि थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह एक अनुरोध है, कोई कानूनी आदेश नहीं. यानी काले कपड़े न पहनने पर कोई सजा नहीं दी जाएगी. सरकारी कर्मचारियों से अपेक्षा की गई है कि वे इस निर्देश का पालन करेंगे.

भारतीय पर्यटकों के लिए ये जानना जरूरी
भारत से हर साल लाखों लोग थाईलैंड घूमने जाते हैं—बैंकॉक, पटाया, फुकेट. ऐसे में पर्यटकों को शोक के दौरान कुछ चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए. जैसे-

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/knowledge/why-thailand-is-running-out-of-black-clothes-travel-alert-for-indians-ad-thailand-observes-national-30-days-mourning-for-queen-sirikit-qdps-9795261.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version