Last Updated:
Top Tourist Places: दिल्ली से रानीखेत, देहरादून, बीर बिलिंग, चकराता, मुक्तेश्वर, तीर्थन वैली और पराशर झील तक सफर पर्यटकों के लिए आकर्षक है. यहां प्रदूषण बिल्कुल नहीं है. नवंबर माह में यहां पर्यटकों की भीड़ लग जाती है.
दिल्ली से रानीखेत की दूरी 380 किलोमीटर की है. यहां पर पहुंचने के लगभग 8 घंटे की ड्राइव आपको करनी पड़ेगी. यहां का इस वक्त AQI 40 के आसपास की है. यहां इस समय पर्यटकों की भीड़ लग रही है.
दिल्ली से देहरादून सिर्फ 250 किलोमीटर ही दूर है. आपकों यहां पर पहुंचने के लिए केवल 4 घंटे 30 मिनट का समय लग सकता है. यहां पर इस वक्त AQI भी काफी अच्छी है. यहां इस समय घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां की खूबसरती की हर कोई तारीफ करता है.
दिल्ली से बीर बिलिंग की दूरी कम से कम 470 किलोमीटर की है. करीबन आपके यहां पर पहुंचने के लिए 10 घंटे लगेंगे, लेकिन यहां पर पहुंच कर आप को जो ख्वाब की ताजगी महसूस होगी, उसका कोई भी जवाब नहीं है. यहां पर इस वक्त AQI भी काफी अच्छी है. यहां नवंबर माह में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इसकी खूबरती लोगों को प्रकृति के करीब ले जाती है.
दिल्ली से चकराता की दूरी 307 किलोमीटर की है और करीबन आपके यहां पर पहुंचने नहीं 6 घंटे 25 मिनट का समय लग जाएगा. दिल्ली के पॉल्यूशन से बचने के लिए यह जगह सबसे पास भी है और सबसे खास भी है क्योंकि यहां का एक AQI भी सफर काफी ज्यादा अच्छा है. यहां का पर्यटन स्थल बहुत ही खूबसूरत है.
दिल्ली से मुक्तेश्वर की दूरी 360 किलोमीटर की है और करीबन आपके यहां तक पहुंचने में 7 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा. इस समय इस जगह पर काफी ज्यादा लोग भी जा रहे हैं. क्योंकि यहां का AQI काफी ज्यादा अच्छा है और दिल्ली के पॉल्यूशन से बचने के लिए स्वीकृत लोगों को यह बेस्ट जगह लग रही है.
दिल्ली से तीर्थन वैली 465 किमी दूर है और यहां तक पहुंचाने के लिए आपको करीबन 9 से 10 घंटे लगेंगे. लेकिन इस पूरे समय का आपको पूरा मजा इस जगह पर आएगा. क्योंकि एक तो यहां पर काफी कम लोग जाते हैं और दूसरा इस वक्त यहां का मौसम और एक AQI काफी ज्यादा अच्छा है.
दिल्ली से पराशर झील हिमाचल प्रदेश करीबन 900 किलोमीटर दूर है. यहां पर पहुंचने के लिए कब से कब 9 घंटे का समय लगता है, लेकिन यह जगह जितनी दूर है उतने ही ज्यादा इस वक्त चर्चा में भी है. क्योंकि इस वक्त हिमाचल में रहने वाले लोग भी अपनी छुट्टियों को मनाने के लिए यहां पर जा रहे हैं. वह दिल्ली वाले भी इस वक्त खराब वायु प्रदूषण से बचने के लिए यहां पर जा रहे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-top-7-tourist-places-destinations-with-aqi-to-escape-delhi-pollution-local18-ws-l-9785264.html
