श्रीनगर से कटरा तक रेल लाइन शुरू होने के बाद भारतीय रेलवे वहां पर ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ये ट्रेनें आसपास के छोटे शहरों को श्रीनगर से कनेक्ट करेंगी. इसके लिए ट्रैकों की क्षमता बढ़ाने के साथ कोचों को भी अपग्रेड किया जा रहा है.
कोचों को अपग्रेट करने का काम दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में किया जा रहा है. कोचों को बडगाम से लखनऊ कारखाने में पहुंचाया जा रहा है और वहां पर मार्डन सुविधाओं के साथ अपग्रेट किया जा रहा है. चूंकि ये कोच पुराने थे और वहां पर अपग्रेड करने की व्यवस्था नहीं थी, इस वजह से ये कोच खराब हालत में हो रहे थे. पहली बार घाटी से रेक मरम्मत के लिए रेल के माध्यम से लखनऊ लाए गए हैं. जरूरत पड़ने पर सड़क ट्रेलरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
रेल मंत्रालय के अनुसार कोचों के अपग्रेड करने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. अगस्त अंत तक सभी कोचों को अपग्रेड करने का काम पूरा होने की संभावना है.
. टायलेट में बायो टैंक लगाए जा रहे हैं. साथ ही पानी चढ़ाने वाले नए पंपों की फिटिंग का काम किया जा रहा है. पानी चढ़ाने वाले उपकरणों की आपूर्ति के लिए पर्याप्त विद्युत और स्विच पैनल स्वचालित किए जा रहे हैं. इससे गर्मी के मौसम में जनरेटर की आपूर्ति न होने पर भी पानी चढ़ाने चढ़ता रहेगा.
. नए स्टैंडिंग हैंडल लगाने के साथ पीवीसी फर्श का नवीनीकरण और सभी स्टेनलेस स्टील की वाली चीजों की बफिंग की जा रही है.
. ए और सी प्रकार के मोबाइल चार्जिंग सॉकेट (इनबिल्ट शॉर्ट सर्किट) और पंखों के लिए मॉड्यूलर स्विच लगाए जा रहे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/indian-railways-srinagar-katra-vande-bharat-lucknow-city-of-uttar-pradesh-helping-to-run-train-know-here-9463494.html