Home Travel दिल्ली में मोमोज खाने की बेस्ट जगहें: डोलमा आंटी, मोमो मिया, डिपॉल्स.

दिल्ली में मोमोज खाने की बेस्ट जगहें: डोलमा आंटी, मोमो मिया, डिपॉल्स.

0


Last Updated:

दिल्ली में मोमोज के शौकीनों के लिए डोलमा आंटी मोमोज, मोमो मिया, डिपॉल्स, मॉम हैंड मोमोज और हंगर स्ट्राइक बेहतरीन जगहें हैं. यहां विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट और किफायती मोमोज मिलते हैं.

अगर आप भी हैं मोमोज के शौकीन, तो दिल्ली की  इन  5 जगहों पर जाना न भूलें

Travels, मोमोज का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. तीखा और लहसुन वाला स्वाद याद आने लगता है. अगर आपको भी मोमोज खाने का मन करता है तो ये जगहें आपके लिए ही हैं. इन जगहों पर आपको तरह-तरह के स्वादिष्ट मोमोज मिलेंगे. इनका स्वाद लाजवाब होने के साथ-साथ दाम भी सही होता है. इन मोमोज की ऊपरी परत पतली और स्टफिंग भी अच्छी होती है. तो देर किस बात की, मोमोज खाने के लिए दिल्ली के इन मोमोज पॉइंट पर जरूर जाएं.

दिल्ली में मोमोज खाने कहां जाएं- Famous Momos Point in Delhi 

1. डोलमा आंटी मोमोज- Dolma Aunty Momo’s

डोलमा आंटी मोमोज, लाजपत नगर में स्थित है और यहां के मोमोज बहुत प्रसिद्ध हैं. आप उनके स्टॉल के बाहर हमेशा भीड़ देखेंगे, चाहे आप दिन के किसी भी समय जाएँ. यहाँ आपको लोग मोमोज खाते हुए मिल जाएंगे. इसके अलावा यहाँ चाइनीज थाली भी मिलती है जिसमें आप अपनी पसंद की कोई भी चाइनीज डिश शामिल कर सकते हैं.

2. मोमो मिया- Momo Mia

मोमो मिया, INA मार्केट के दिल्ली हॉट के 6 नंबर स्टॉल पर है. यहां के मोमोज इतने स्वादिष्ट हैं कि एक बार खाने पर आप बार-बार खाना चाहेंगे. यहाँ के मोमोज बहुत फ्रेश होते हैं और इनकी स्टफिंग भी अच्छी होती है. अगर आप मोमोज के दीवाने हैं तो मोमो मिया आपके लिए बिलकुल सही जगह है. आपको यहां जाकर मोमो जरूर ट्राई करना चाहिये.

3. डिपॉल्स- Depaul’s

जनपथ का डिपॉल्स अपने मोमोज के कारण काफी मशहूर है. यहां आपको मशरूम स्टफिंग वाले मोमोज भी मिलेंगे. इसके अलावा यहां आपको मोमोज कई वैरायटी में मिलेंगे. साथ ही आप कोल्ड कॉफी का भी आनंद ले सकते हैं. तो एक बार डिपॉल्स जरूर जाएं.

4. मॉम हैंड मोमज- Mom Hand Momos

मॉम हैंड मोमोज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस के पास, सत्य निकेतन में है. मॉम हैंड मोमोज बहुत ही क्रिएटिव तरीके से बनाए जाते हैं. इन मोमोज का स्वाद लाजवाब है. वे ग्रेवी मोमोज, तले हुए मोमोज और इसकी कई अन्य वैरायटी भी परोसते हैं. यह आउटलेट कॉलेज के छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

5. हंगर स्ट्राइक- Hunger Strike

हंगर स्ट्राइक, नई दिल्ली के अमर कॉलोनी के पास स्थित है. यहां आपको तंदूरी मोमोज ग्रेवी के साथ भी मिलेंगे. इसके अलावा मेनू में रोल, चाप, बिरयानी और फिंगर फूड जैसे कई आइटम भी उपलब्ध हैं. अगर आप मोमोज के शौकीन हैं तो यहां एक बार जरूर जाएं.

homelifestyle

अगर आप भी हैं मोमोज के शौकीन, तो दिल्ली की इन 5 जगहों पर जाना न भूलें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-best-places-for-momo-lovers-in-delhi-ws-d-9072784.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version