Home Travel नैनीताल की यात्रा होगी मजेदार, जरूर जाएं घूमने ये 5 स्थल; स्वर्ग...

नैनीताल की यात्रा होगी मजेदार, जरूर जाएं घूमने ये 5 स्थल; स्वर्ग से भी सुंदर है यहां का नजारा  – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Five famous places of Nainital: उत्तराखंड का नैनीताल सिर्फ झीलों और वादियों के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रेकिंग के लिए भी मशहूर है. यहां ऐसी कई जगहें हैं जहां ट्रेकिंग का अनुभव आपको प्रकृति के और करीब ले जाता है. खासकर मॉनसून और सर्दियों में, जब बादल आपके कदमों को छूते हुए गुजरते हैं, तो ये ट्रेकिंग पॉइंट किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते. 

नयना पीक, जिसे चाइना पीक भी कहा जाता है, नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है. समुद्र तल से लगभग 2615 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह पीक ट्रेकर्स के लिए रोमांच और शांति दोनों का अनुभव कराती है. लगभग 2 किमी का ट्रेक घने जंगलों और हरियाली से होकर गुजरता है. यहां पहुंचकर हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों और नैनीताल झील का मनमोहक नजारा दिखाई देता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य किसी पेंटिंग जैसा लगता है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर चाहने वालों के लिए स्वर्ग समान है.

कैमल्स बैक, नैनीताल बाजार से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है. इसका नाम इसकी अनोखी आकृति से पड़ा है, जो ऊंट की पीठ जैसी दिखाई देती है. यह जगह खासतौर पर उन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है जो फोटोग्राफी और नेचर व्यू का शौक रखते हैं. यहां तक का ट्रैक अपेक्षाकृत आसान है लेकिन बेहद खूबसूरत है. कैमल्स बैक से नैनीताल का 360 डिग्री पैनोरमिक व्यू दिखाई देता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. यह ट्रेक न केवल रोमांच बल्कि शांति भी प्रदान करता है.

नैनीताल के आयारपाटा क्षेत्र में स्थित टिफिन टॉप ट्रेकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. लगभग 4 किमी लंबा यह ट्रैक घने जंगलों से होकर गुजरता है और हर कदम पर नई सुंदरता का अनुभव कराता है. टिफिन टॉप से नैनीताल झील और हिमालय की ऊंची चोटियां बेहद नजदीक लगती हैं. इसे डोरोथी सीट भी कहा जाता है, क्योंकि यहां से आसपास की वादियों का दृश्य एकदम फिल्मी लगता है. परिवार, दोस्त या कपल हर किसी के लिए यह ट्रैक रोमांचक है. यहां तक पहुंचने का सफर जितना मनोहारी है, उतना ही दृश्य शिखर से अद्भुत है.

नैनीताल शहर से लगभग 10 किमी दूर पंगोट गांव से लगभग 4 किमी आगे घुघुखाम से होकर घन्याल देवी ट्रैक की शुरुआत होती है, यह ट्रैक रोमांच और अध्यात्म का संगम है. यह ट्रैक घने जंगलों, पक्षियों की चहचहाहट और शांत वातावरण से होकर गुजरता है. लगभग 5 किमी लंबा यह ट्रैक घन्याल देवी मंदिर तक जाता है, जो पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यहां से हिमालय की चोटियों, मुनस्यारी और धारचूला तक की वादियां साफ दिखाई देती हैं. प्रकृति प्रेमी यहां आकर अद्भुत शांति और ताजगी का अनुभव करते हैं. यह ट्रैक प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आध्यात्मिक ऊर्जा भी प्रदान करता है.

ब्रह्मस्थली ट्रैक नैनीताल से लगभग 24 किमी दूर स्थित विनायक से शुरू होता है, यह नैनीताल के बेहद खूबसूरत ट्रेकिंग पॉइंट्स में से एक है. यह ट्रैक आपको खूबसूरत पगडंडी के बीच घने देवदार के जंगलों से होकर ले जाता है. रास्ते में पक्षियों और तितलियों की रंगीन दुनिया भी आपका स्वागत करती है. ब्रह्मस्थली पहुंचकर आसपास की वादियों का दृश्य आपको अद्भुत सुकून और रोमांच से भर देता है. यहां से हिमालय की बर्फीली चोटियों के अलावा तराई क्षेत्र का मनोरम दृश्य भी साफ दिखाई देता है. भीड़-भाड़ से दूर यह जगह उन ट्रेकर्स के लिए खास है जो प्रकृति की गोद में शांति ढूंढना चाहते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नैनीताल की यात्रा होगी मजेदार, जरूर जाएं घूमने ये 5 स्थल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-5-most-beautiful-trekking-points-of-nainital-the-views-here-are-more-beautiful-than-heaven-local18-9601023.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version