Home Travel नोएडा की 8 खूबसूरत जगहें, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ यहां मनाएं...

नोएडा की 8 खूबसूरत जगहें, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ यहां मनाएं यादगार न्यू ईयर

0



नोएडा: नए साल का आगमन हर किसी के लिए खास होता है. यह समय होता है जब लोग परिवार, दोस्तों और अपने किसी खास के साथ यादगार पल बिताने का प्लान बनाते हैं. अगर आप नोएडा और आसपास के क्षेत्र में रहते हैं और नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको आपके आसपास की ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप फ्रेंड्स और फैमिली के साथ न्यू ईयर मना सकते हैं.

वेदवन पार्क, सेक्टर 78
नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित वेदवन पार्क अपने शांत और हरियाली भरे वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुकून भरे पल बिता सकते हैं. यह पार्क धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को भी समेटे हुए है जहां आप प्रकृति के साथ-साथ संस्कृति से भी जुड़ाव महसूस करेंगे. इस पार्क में शाम के समय आपको लेजर लाइट शो एक अलग अनुभव कराएगा.

खरगोश पार्क, सेक्टर 56
खरगोश पार्क बच्चों के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां बच्चों के लिए विशेष खेल क्षेत्र और खरगोशों का शानदार अनुभव उन्हें रोमांचित कर देगा. इसके साथ ही यहां आपको झील, झील के ऊपर बना करीब दो किमी का फुट ओवर ब्रिज बेहतरीन अनुभव देगा. ऊंचे नीचे टीले के साथ-साथ यहां कई ऐसी आकृतियां बनाई गई हैं जो परिवार के साथ समय बिताने के लिए खास एहसास होगा.

ओखला बर्ड सेंचुरी
प्रकृति प्रेमियों के लिए ओखला बर्ड सेंचुरी एक स्वर्ग के समान है. यमुना नदी के किनारे बसे इस सेंचुरी में आपको विदेशी पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेंगी. यहां सुबह-सुबह का समय बिताना एक अद्भुत अनुभव होता है. इस जगह पर लोग टूर के लिए बड़ी बड़ी दूर-दूर से चलकर आते हैं. ये जगह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतर विकल्प है.

बायोडायवर्सिटी पार्क
बायो डायवर्सिटी पार्क, सेक्टर 137 बायोडायवर्सिटी पार्क जैव विविधता के संरक्षण के लिए जाना जाता है. यहां की हरियाली, शांत वातावरण और प्रकृति के पेड़ पौधों की अनोखी प्रजातियां आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी. यह जगह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी एक परफेक्ट लोकेशन है.

दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा एक्सप्रेसवे
अगर आप इतिहास और प्रेरणा के क्षणों को जीना चाहते हैं, तो दलित प्रेरणा स्थल एक बेहतरीन विकल्प है. यह स्थल दलित महापुरुषों के जीवन और संघर्ष की कहानी को दर्शाता है. यहां का वास्तुशिल्प बेहद प्रभावशाली है. यहां की कलाकृतियां लोगों को एक अलग प्रकार एहसास कराती हैं. यह प्रेरणा स्थल यमुना के किनारे और ओखला वर्ड सेंचुरी के पास स्थित है जिसका नजारा देखते ही बनता है. यहां न्यू ईयर पर बच्चों को घुमाने जा सकते हैं और उन्हें इतिहास और महापुरुषों से जुड़ी रोचक जानकारी दे सकते हैं.

अमिताभ पार्क
नोएडा सेक्टर 15ए के सामने अमिताभ पार्क अपने नाम की तरह ही खास है. यहां के मनमोहक गार्डन, चलने के लिए पाथवे और बच्चों के लिए खेल क्षेत्र इसे एक पारिवारिक पिकनिक स्थल बनाते हैं. यहां जगह-जगह लड़की और मिट्टी की बनी कलाकृतियां लोगों को खूब भाती हैं जहां युवा जमकर फोटोग्राफी करते हैं. आप भी अपने दोस्तों के साथ इस पार्क में बेहतर समय बिता सकते हैं.

शिवालिक पार्क
नोएडा के सेक्टर 33ए स्थित शिवालिक पार्क घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां हेलीपैड और उसके बराबर में बना हरा भर पार्क और टहलने के लिए फुटपाथ के साथ तरह-तरह के पेड़ पौधे एक अलग अनुभव कराते हैं. इसके बराबर में ही नोएडा हाट है जहां जाकर आप शॉपिंग भी कर सकते हैं. ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन जगहों में से एक है.

परफेक्ट डेस्टिनेशन है ये जगह
नोएडा की ये जगहें नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. चाहे आप परिवार के साथ शांत समय बिताना चाहते हों या दोस्तों संग मस्ती करना चाहते हों यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. तो इस बार नोएडा की इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाकर अपने नए साल की शुरुआत खुशनुमा जगह के साथ करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-best-place-to-celebrate-new-year-in-noida-new-year-me-noida-me-ghumne-wali-jagah-local18-8927423.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version