Home Travel पानी-पानी हुआ भरतपुर का बांध…पर्यटकों का बना टूरिस्ट पाइंट, सैलानियों की बना...

पानी-पानी हुआ भरतपुर का बांध…पर्यटकों का बना टूरिस्ट पाइंट, सैलानियों की बना पहली पसंद

0


Last Updated:

Bharatpur News: भरतपुर का सबसे बड़ा बांध हाल ही की बारिशों से पूरी तरह लबालब हो गया है. पानी से भरे इस खूबसूरत नज़ारे ने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. लोग यहां पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं और मौसम के मजे के साथ फोटो क्लिक कर रहे हैं.

भरतपुर जिले का सबसे बड़ा और प्रमुख जल स्रोत बरैठा बांध इन दिनों अपने पूरे जलस्तर पर लबालब भरा हुआ है. डांग क्षेत्र और आसपास के इलाकों में हुई हालिया भारी बारिश के चलते बांध में तेजी से पानी की आवक हुई है.

इस विशाल जलाशय बांध का दृश्य अब बेहद मनमोहक हो गया है. बांध की सुंदरता इन दिनों अपने चरम पर है. चारों ओर हरियाली और पानी से भरे विशाल बांध का अद्भुत नजारा देखने के लिए न सिर्फ स्थानीय लोग

बल्कि भरतपुर शहर और अन्य जिलों से भी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस प्राकृतिक दृश्य को निहारने के लिए आ रहे हैं.

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी का मन इस ठंडी और सुकूनदायक हवा में आनंद लेने का करता है. लोग यहां आनंद लेने भी आ रहे है. पर्यटक यहां न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं.

बल्कि फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए भी यह जगह हॉटस्पॉट बन चुकी है. लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भी आ रहे हैं. वही प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो जल संसाधन विभाग बांध के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है. समय समय पर आवश्यकतानुसार पानी की निकासी भी की जा रही है. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं. इस मानसून में कुछ खास देखना चाहते हैं.तो भरतपुर का बरैठा बांध आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

homelifestyle

पानी-पानी हुआ भरतपुर का बांध…पर्यटकों का बना टूरिस्ट पाइंट, दूर-दूर से आ रहे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bharatpur-dam-is-flooded-with-water-it-has-become-tourist-point-first-choice-of-tourists-local18-9424212.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version