Home Travel रांची के इन 4 जगहों पर है असली खूबसूरती, आप भी आइए...

रांची के इन 4 जगहों पर है असली खूबसूरती, आप भी आइए और यहां की सुंदरता में खो जाइए, देखें Photos – Jharkhand News

0


Last Updated:

Ranchi Top 4 Tourist Place: रांची में औरमंजी रोड, पतरातु घाटी, रानी फॉल और टैगोर हिल बरसात में घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं. इन स्थानों पर हरियाली, पहाड़, वॉटरफॉल और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.

रांची: इसमें सबसे पहला नाम रांची के औरमंजी रोड पर लॉन्ग ड्राइव का आता है. दरअसल, यह रोड इतना खूबसूरत है और दोनों तरफ  इतने बड़े-बड़े पेड़ है और सामने बड़े-बड़े पहाड़. आपको लगेगा कि आप किसी बड़े हिल स्टेशन में आ गये हैं. सबसे खास बात यह है की बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती और निकलकर सामने आ जाती है.

यहां चारों तरफ हरियाली का आलम यह है कि तेज बारिश में ही लोग यहां पर लॉन्ग ड्राइव के लिए आ जाते हैं और जमकर सेल्फी लेते हैं और बारिश का आनंद लेते हैं. कुछ लोग तो यहां पर बारिश में नहाते भी है. आपको बगल में गरमा-गरम भुट्टा भी खाने को मिलेगा.

इसके बाद आपको आ जाना चाहिए रांची का पतरातु घाटी. इस घाटी की खूबसूरती देखकर आपका दिल निश्चित रूप से गार्डन-गार्डन होगा. क्योंकि, घाटी अपने आप में ही दिल शेप में बना हुआ है. ऐसे में अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने में शर्म आ रही है, तो बस इस घाटी का दीदार करवा दीजिए, वह अपने आप ही आपके दिल की बात समझ जाएगी.

बरसात के मौसम में तो आपको लगेगा कि आप मेघालय आ गए हैं या फिर यह चेरापूंजी. यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी है. यहां भी खाने को लेकर गरमा चाट और चाय की चुस्की के साथ लोग यहां बारिश में टाइम स्पेंड करते हैं.

इसके बाद आपको आ जाना चाहिए रांची से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रानी फॉल में. दरअसल, इस वॉटरफॉल की खूबसूरती यह है कि बहुत ऊपर से पानी नहीं गिरता. बल्कि, बहुत निचले स्तर से गिरता है. ऐसे में आप आराम से वॉटरफॉल में बैठकर नहा सकते हैं. बिना किसी डर का, बरसात के मौसम में लोग खासतौर पर इस वॉटरफॉल में नहाने के लिए आते हैं.

क्योंकि, यहां पर गिरना फिसलने जैसी चीज नहीं होती. आप आराम से एक जगह बैठ जाइए वह भी वॉटरफॉल के बीचो-बीच बेहिचक जा सकते हैं. यह वॉटरफॉल कांची नदी पर स्थित है और पानी एकदम क्रिस्टल क्लियर की तरह साफ, आपको लगेगा कि आप मिनी ऋषिकेश में आ गए हैं.

इसके बाद बारिश में प्रकृति का अद्भुत नजारा देखना है तो आपको रांची के बीचों-बीच स्थित टैगोर हिल आना चाहिए. यह रांची के बीचों बीच है.ऐसे में आप रांची में कहीं भी रहे आपके घर से 4 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होगा. यह काफी ऊंचाई पर है. कम से कम आपको 300 सीडी चढ़ना पड़ेगा. उसके बाद एक छोटा सा मंदिर ऊपर में बड़ा खूबसूरत दिखेगा.

यहां कभी रवींद्रनाथ टैगोर आकर खाली समय में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया करते थे. यहां पर इतना शांति और इतनी ऊंचाई पर है कि पूरा रांची एक नजर में दिख जाएगा और बारिश होते हुए तो यहां से देखना किसी सरप्राइज से कम नहीं होता है.

homelifestyle

रांची के इन 4 जगहों पर है असली खूबसूरती, यहां हर तरफ है सुंदरता का समागम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-enjoy-long-drive-natural-beauty-in-ranchi-during-rain-jharkhand-top-4-tourist-place-local18-ws-l-9424026.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version