Home Travel फ्लाइट में एयर होस्‍टेस पर आया दिल, फटाफट किया प्‍यार का इजहार,...

फ्लाइट में एयर होस्‍टेस पर आया दिल, फटाफट किया प्‍यार का इजहार, फिर हुआ कुछ ऐसा… सन्‍न रह गए सभी

0


Airport: वियतनाम के हो ची मिनह सिटी से फ्लाइट VJ-895 शाम 7:25 बजे दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर चुकी थी. प्‍लेन के उड़ान भरने के साथ ही गुरमीत सिंह नामक एक यात्री का दिल फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस पर आ गया. पहले गुरमीत सिंह इस एयर होस्‍टेस को लंबे समय तक घूरता रहा. फिर उसने किसी न किसी बहाने एयर होस्‍टेस को बुलाकर बातचीत की कोशिश शुरू कर दी.

वहीं, यह एयर होस्‍टेज यात्री द्वारा पूछी जा रही बातों का जवाब और उसकी तमाम मांगों को ड्यूटी समझ कर पूरी करती रही. इसके बाद, गुरमीत सिंह ने उससे इधर-उधर की बातें शुरू कर दीं, तो एयर होस्‍टेस ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. बावजूद इसके आरोपी गुरमीत सिंह नहीं माना, अब उसने किसी भी सूरत में अपने दिल की बात इस एयर होस्‍टेस कहने की ठान ली और बहाने से उसे बुलाकर बोल भी दिया.

इस बात का जवाब एयर होस्‍टेस ने खामोश रहते हुए अपने सख्‍त चेहरे और आंखों से दिया. वहीं, एयर होस्‍टेस की इस खामोशी का आरोपी गुरमीत ने कुछ और ही मतलब निकाल लिया और उसने एयर होस्‍टेस का हाथ पकड़़ लिया. एयर होस्‍टेस ने संयम रखते हुए यात्री को इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी. लेकिन आरोपी गुरमीत सिंह फिर भी नहीं माना. इसके बाद, उसने जो किया, उससे मर्यादा की सभी हदें पार हो गईं.

इसके बाद, आरोपी गुरजीत सिंह ने जबरन इस एयर होस्‍टेस को किस कर लिया. आरोपी गुरजीत की इस हरकत का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए एयर होस्‍टेस ने अपने सहकर्मियों को बुला लिया. वहीं फ्लाइट में हुई इस हरकत को देखने के बाद सभी यात्री सन्‍न रह गए. इस मामले की जानकारी तत्‍काल प्‍लेन के पायलट को दी गई. वहीं, पायलट ने इस बाबत दिल्‍ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के जरिए एयरलाइन सिक्‍योरिटी, सीआईएसएफ सहित अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों को दी.

वहीं, यह जानकारी मिलते ही एयरलाइंस सिक्‍योरिटी सहित सीआईएसएफ हरकत में आ गई. आनन फानन सीआईएसएफ के कमांडो का एक दस्‍ता और एयरलाइन सिक्‍योरिटी स्‍टाफ एयरोब्रिज पर पहुंच गया. यह फ्लाइट रात करीब 11 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुई. वहीं फ्लाइट के लैंड होते ही सीआईएसएफ ने आरोपी गुरजीत सिंह को अपनी हिरासत में ले लिया. वहीं एयरहोस्‍टेस की तरफ से लिखित शिकायत देने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 12:36 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/passenger-fell-in-love-with-air-hostess-in-flight-expressed-his-love-then-something-like-this-happened-everyone-was-stunned-8420831.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version