Home Travel बारिश के दौरान आ रहे हैं जयपुर, इन जगहों को जरूर करें...

बारिश के दौरान आ रहे हैं जयपुर, इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, यादगार बन जाएगा ट्रिप

0


Last Updated:

Jaipur Famous Tourist Destinations: मानसूनी सीजन में राजस्थान के पर्यटक स्थलों में घूमना अलग मजा देता है. खासकर राजधानी जयपुर में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जहां पर्यटकाें की काफी भीड़ जुट रही है. यहां हवा महल, नाहरगढ़, आमेर, जंतर मंतर सहित सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां देसी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी आवक हो रही है. मौसम भी पर्यटकों का साथ दे रहा है. आप भी बारिश के मौसम में जयपुर के पर्यटक स्थलों का दीदार कर सकते हैं.

राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी पर्यटकों से गुलजार है. राजस्थान में जयपुर शहर पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां पर हवा महल, नाहरगढ़, आमेर, जंतर मंतर सहित सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर्यटन स्थलों पर देसी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी आवक हो रही है. मौसम भी पर्यटकों का साथ दे रहा है.

पर्यटन विभाग के अनुसार, खुशनुमा मौसम के चलते आमेर महल, हवामहल स्मारक, जंतर-मंतर स्माकर, नाहरगढ़ दुर्ग सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक और दोस्तों के साथ घूमने आ रहे है. हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि रविवार को एक दिन में 7,637 टूरिस्टों ने स्मारक के विभिन्न हिस्सों को निहारा है.

इसके साथ ही जंतर-मंतर स्मारक में 3,934 और ईसरलाट में 181 पर्यटक आए. वहीं वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट आमेर महल में भी दिनभर पर्यटकों की आवाजाही रही और यहां 7,355 पर्यटक आए. दूसरी ओर वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, झालाना लेपर्ड रिजर्व की ओर रूख किया और यहां उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को निहारा.

पर्यटन विभाग के अनुसार, आमेर और नारगढ़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बारिश और मानसून का मजा लेने के लिए लोग ऊंची पहाड़ियों पर जा रहे हैं. स्थानीय लोग भी बिजी शेड्यूल में कुछ समय निकालकर पहाड़ियों की ओर घूमने जा रहे हैं. मौसम में बदलाव होने से आमेर, नारगढ़ और जयगढ़ पर रोजाना सुबह शाम पर्यटकों की संख्या अधिक है.

पर्यटन विभाग के अनुसार, अभी जयपुर शहर घूमने का सबसे अच्छा समय है. इस समय इतना गर्मी रहती है और ना अधिक सर्दी. रिमझिम बारिश, बादलों छाया और ठंडी हवा के कारण यहां के सभी किले महल और अन्य पर्यटक स्थल घूमने का अनुभव बहुत खास रहता है.

पर्यटकों की संख्या को देखते हुए हवा महल सहित शहर के परकोटे में बने अनेकों पर्यटक स्थल के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. राजधानी जयपुर का प्रतीक हवा महल पर गुलाबी रंग पोता जा रहा है. ऐसे और भी अधिक सुंदर बनाया जा रहा है. बाहर और अंदर की तरफ मरम्मत का कार्य जारी है.

homelifestyle

पर्यटकों के लिए पहली पसंद बना जयपुर का ये ऐतिहासिक स्थल, आप भी करें एक्सप्लोर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rajasthan-best-tourist-destinations-monsoon-season-tourism-tourist-rush-at-jaipur-hawa-mahal-amber-fort-jantar-mantar-local18-9404833.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version