Home Travel अजमेर में छिपा स्वर्ग…सिर्फ 16 किलोमीटर दूर बसी ये झील, बरसात में...

अजमेर में छिपा स्वर्ग…सिर्फ 16 किलोमीटर दूर बसी ये झील, बरसात में निखर उठती है इसकी खूबसूरती

0


Last Updated:

Ajmer News Hindi: अजमेर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित यह झील बारिश के मौसम में अपनी खूबसूरती से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. हरियाली और ठंडी हवाओं के साथ झील का नज़ारा बेहद आकर्षक हो जाता है, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक पसंदीदा सैरगाह बन जाती है.

राजस्थान के अजमेर जिले से मात्र 16 किलोमीटर दूर स्थित पुष्कर झील अपने धार्मिक और प्राकृतिक महत्व के कारण देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

आम दिनों में भी यह झील अपने शांत वातावरण और अध्यात्मिक ऊर्जा के लिए जानी जाती है, लेकिन बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.

बारिश के मौसम में झील के ऊपर छाई हल्की धुंध और दूर पहाड़ियों का दृश्य फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पुष्कर झील का निर्माण भगवान ब्रह्मा द्वारा किया गया था. ऐसी मान्यता है कि जहां-जहां भगवान ब्रह्मा के कमल के फूल की पंखुड़ियां गिरीं, वहां वहां जलधाराएं फूटीं और पुष्कर झील अस्तित्व में आई.

झील के चारों ओर 52 घाट स्थित हैं, जिनमें ब्रह्म घाट, गऊ घाट, वराह घाट और यज्ञ घाट प्रमुख हैं. यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु स्नान करते हैं और भगवान को अर्पण चढ़ाते हैं

यह स्थल प्रकृति, धर्म और सांस्कृतिक विरासत का ऐसा संगम है, जो हर यात्री के दिल में एक खास जगह बना लेता है.

अगर आप बारिश के मौसम में अजमेर आ रहे हैं, तो पुष्कर झील को अपने ट्रिप में जरूर शामिल करें. यकीन मानिए, यह सफर आपके जीवन की यादगार यात्राओं में से एक बन जाएगा.

homelifestyle

बस 16 किलोमीटर दूर अजमेर से…बारिश में निखर उठती है इस झील की खूबसूरती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-heaven-hidden-in-ajmer-this-lake-is-situated-just-16-kilometers-away-its-beauty-shines-in-rain-local18-9404431.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version