Home Travel Bihar Tourist Places: ये हैं बिहार के बेस्ट डेस्टिनेशन, आ गए तो...

Bihar Tourist Places: ये हैं बिहार के बेस्ट डेस्टिनेशन, आ गए तो लौटने का नहीं करेगा मन, पर्यटकों के लिए है स्वर्ग

0


Last Updated:

Bihar Tourist Places: जहानाबाद के बराबर पहाड़ी और धराउत गांव की सुंदरता मन मोह लेती है. यहां तालाब में विदेशी पक्षियों का बसेरा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार ने पक्षियों की गणना की थी.

जहानाबाद: बिहार में राजगीर, बोधगया, जमुई, बेतिया, रोहतास के साथ साथ जहानाबाद का बराबर क्षेत्र, जहां की पर्यावरणीय छटा आपके मन को सुकून प्रदान करेगा. जहानाबाद जिले में बराबर पहाड़ी का इलाका मन को मोह लेता है.

बराबर पहाड़ी का इलाका मखदुमपुर प्रखंड में आता है. इसका प्रसार जहां जहां हुआ है, उस इलाके की सुंदरता में चार चांद लगी है. उसी कड़ी में मखदुमपुर प्रखंड का धराउत गांव का क्षेत्र है, जहां बराबर पहाड़ी का श्रृंखला मौजूद है. इस कारण से यहां की सुंदरता काफी मनहर हो जाती है.

धराउत गांव की सुंदरता यहां की खूबसूरत वादियां है. यहां पर सिर्फ पहाड़ ही नहीं, बल्कि उनके बीच एक बड़ा सा तालाब है, जो इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. खास बात यह है कि इसी तालाब में कई विदेशी पक्षियों का बसेरा है. ये सभी पक्षियां लंबी दूरी तय कर यहां तक पहुंचती है.

पक्षियों की गणना करने को यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार गयाजी से टीम आई थी, जिन्होंने कई दिनों तक रहकर पक्षियों और यहां की खूबसूरती को एक्सप्लोर किया था. इसमें कई प्रकार की पक्षियों के बारे में जानकारी मिली थी.

जहानाबाद इलाके में पाताल गंगा झील और धराउत गांव में मौजूद तालाब का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें एडब्ल्यूसी की गणना में 1440 पक्षियां शामिल हुए. 200 से अधिक पक्षियों का रिकॉर्ड पाताल गंगा झील में पाए गए थे. यह एक अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड था.

जहानाबाद जिला मुख्यालय से धराउत गांव तक आप ऑटो से पहुंच सकते हैं. जिला मुख्यालय से यहां तक कि दूरी 20 KM है. यहां का महत्व न सिर्फ प्राकृतिक तौर पर है, बल्कि यहां की महता ऐतिहासिक भी है. यहां भगवान नरसिंह देव का मंदिर है. साथ ही कई अन्य कीमती मूर्तियां हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये हैं बिहार के बेस्ट बेस्ट डेस्टिनेशन, आ गए तो लौटने का नहीं करेगा मन 


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bihar-foreign-birds-nest-in-beautiful-valleys-of-dharauth-village-jehanabad-tourist-place-local18-ws-l-9405000.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version