01
नाथनगर, बरेली से 100 किमी के दायरे में घूमने के लिए पीलीभीत जिले के पूरनपुर कस्बे में स्थित शारदा नदी तट, जिसे “मिनी गोवा” के नाम से जाना जाता है, एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. यहां आप कैंपिंग, बोनफायर और जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं. शारदा नदी के किनारे बैठकर आपको गोवा जैसा अनुभव मिलेगा. गर्मियों में यह स्थान पर्यटकों से गुलजार रहता है. यहां पहुंचने के लिए बरेली से पीलीभीत होते हुए पूरनपुर और फिर चुका बीच जाना होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-places-to-visit-near-bareilly-from-mini-goa-to-jageshwar-dham-local18-8994382.html