Home Travel लखनऊ घंटाघर: ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटकों की पसंदीदा जगह.

लखनऊ घंटाघर: ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटकों की पसंदीदा जगह.

0


Last Updated:

लखनऊ का घंटाघर 1887 में नवाब नसीरुद्दीन हैदर द्वारा सर जॉर्ज कपूर के स्वागत में बनवाया गया था. 221 फीट ऊंचा यह घंटाघर लंदन के बिग बेन जैसा दिखता है और पर्यटकों की पसंदीदा जगह है.

X

Clock Tower In Lucknow

हाइलाइट्स

  • लखनऊ का घंटाघर 1887 में नवाब नसीरुद्दीन हैदर ने बनवाया था.
  • 221 फीट ऊंचा घंटाघर लंदन के बिग बेन जैसा दिखता है.
  • घंटाघर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है.

Clock Tower In Lucknow: घंटाघर हमारे शहर की शान है. इसे 1887 में बनाया गया था. यह पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में है. नवाब नसीरुद्दीन हैदर ने लखनऊ के पहले गवर्नर सर जॉर्ज कपूर के स्वागत में इसे बनवाया था. 221 फीट ऊंचा यह घंटाघर अंग्रेजों के समय की खूबसूरत इमारतों की याद दिलाता है. यह लंदन के बिग बेन टावर जैसा दिखता है.

घंटाघर है पर्यटकों की पसंदीदा जगह
घंटाघर लखनऊ वालों और दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां आने वाला हर कोई इसकी तारीफ करता है. भारत ही नहीं, विदेशी पर्यटक भी इसे देखने जरूर आते हैं और इसकी तस्वीरें अपने साथ ले जाते हैं.

खाने पीने के लिए भी है परफेक्ट जगह
घंटाघर पर हमेशा रौनक रहती है, खासकर शनिवार और रविवार को तो यहां मेला सा लगता है. यहां लोग घूमने के साथ-साथ तरह-तरह के खाने-पीने का मजा भी लेते हैं. यहां के पानी के बताशे बहुत मशहूर हैं. बच्चों के खेलने के लिए भी यहां एक बड़ा सा पार्क है जहां बच्चे खूब मस्ती करते हैं.

homelifestyle

Clock Tower In Lucknow: लखनऊ का घंटाघर घूमने के लिए है सबसे मशहूर, ये घंटाघर..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tourists-come-to-lucknow-from-far-and-wide-to-see-the-clock-tower-local18-ws-d-9077496.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version