Home Travel सीवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच फिर से दौड़ेगी लोकल ट्रेन, अपने अपने शहर...

सीवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच फिर से दौड़ेगी लोकल ट्रेन, अपने अपने शहर का टाइम टेबल नोट कर लें

0


छपरा. छपरा में जल्द ही लोकल ट्रेन फिर से दौड़ने लगेगी. छपरा के लोग फिर से लोकल ट्रेन से सफर कर सकेंगे. वाराणसी मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सीवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच फिर से लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 24 जून 2024 से गाड़ी चलने लगेगी.

गाड़ी सं-55122 सीवान- समस्तीपुर सवारी गाड़ी सीवान से रोज सुबह 04:00 बजे रवाना होगी. वहां से चलकर पचरुखी से 04:10 बजे, दुरौन्धा से 04:21 बजे, चैनवा से 04;31 बजे, महेन्द्रनाथ हाल्ट से 04:37 बजे, एकमा से 04:44 बजे, दाउदपुर से 04:56 बजे, कोपासम्होता 05:06 बजे, टेकनिवास से 05:15 बजे होते हुए 05:40-05:45 बजे छपरा पहुंचेगी.

नोट करें टाइम
छपरा कचहरी से यही ट्रेन 05:55 बजे रवाना होगी. रास्ते में गोल्डेनगंज 06:22 बजे, डुमरी जुआरा 06:29 बजे, बड़ा गोपाल 06:37 बजे और पंचायती देओरिया हाल्ट 06:43 बजे पहुंचेगी. ट्रेन उससे आगे अवतार नगर 06:50 बजे, दिघवारा 07:00 बजे, शीतलपुर 07:10 बजे, नया गाँव 07:20 ,परमानंदपुर 08:20 बजे, सोनपुर 08:32 बजे, हाजीपुर से 08:42-08:47 बजे रवाना होगी. यहां से ट्रेन 08:57 बजे घोषवाल होते हुए सराय 09:06 बजे, बिठौली 09:13, भगवानपुर 09:38 , बेनीपट्टी पीरापुर 09:46, गोरौल 09:54, कुढ़नी 10:04, तुर्की 10:13, राम दयालु नगर 10:24, मुजफ्फरपुर 10:40-10:45 , नारायणपुर अनंत 10:57, सिलौट 11:06, सिहो 11:14, ढोली 11:24 , दुबहा 11:34, खुदीराम बोस पूसा 11:44 और कर्पूरी ग्राम से 11:52 बजे छूटकर 12:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में रहेगा ये रूट
वापसी में गाड़ी सं- 55121 समस्तीपुर- सीवान सवारी गाड़ी शाम 16:00 बजे समस्तीपुर से खुलकर कर्पूरी ग्राम 16:12, खुदीराम बोस पूसा 16:21,दुबहा 16:45 बजे, ढोली16:54,सिहो 17:03, सिलौट 17:12 , नारायणपुर अनंत 17:23, मुजफ्फरपुर 17:35-17:40, रामदयालु नगर 17:54 , तुर्की 18:04, कुढ़नी 18:13,गोरौल 18:22,बेनिपती पिरापुर 18:29, भगवानपुर 18:37, बिठौली 18:44 ,सराय 18:52,घोषवाल19:00,हाजीपुर 19:20-19:25, सोनपुर 19:37 बजे पहुंचेगी. उसके बाद आगे ये गाड़ी परमानंदपुर से 19:49 बजे रवाना होगी और नया गाँव 19:57, शीतलपुर 20:06,दिघवारा 20:30,अवतार नगर 20:38, पंचायती देओरिया हाल्ट रात 20:44, बड़ा गोपाल 20:57,डुमरी जुआरा 21:04, गोल्डेनगंज 21:12 ,छपरा कचहरी 21:38, छपरा 21:45-21:50, टेकनिवास 21:58,कोपासम्होता 22:07,दाउदपुर 22:16 , एकमा 22:26,महेन्द्रनाथ हाल्ट 22:33,चैनवा 22:40,दुरौन्धा 22:55, पचरुखी 23:12 बजे छूटकर देर रात 23:45 बजे सीवान स्टेशन पहुंचेगी.

14 कोच की लोकल ट्रेन
वाराणसी मंडल के सूचना जन संम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया इस गाड़ी में दो एसएलआर और 12 अनारक्षित कोच समेत कुल 14 कोच लगेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से इस गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया गया है. कुछ कारणवश इस गाड़ी को रोका गया था. गाड़ी फिर से शुरू होने से हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/chapra-irctc-news-train-no-55121-55122-siwan-chhapra-samastipur-local-train-will-run-again-from-24-june-8405414.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version