Home Travel 28 देशों की विश्व सुंदरियों ने किया ताजमहल का दीदार, पहली नजर...

28 देशों की विश्व सुंदरियों ने किया ताजमहल का दीदार, पहली नजर में ही हुई दीवानी

0


हरिकांत शर्मा/आगरा: दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताज महल को देखने विश्वभर के लोग आते रहते हैं. लेकिन, आज गुरुवार को 28 देशों की विश्व सुंदरियों ने ताज का दीदार किया. ताज महल का दीदार करने वाली ये सुंदरियां मिस टीन इंटरनेशनल 2024 की प्रतिभागी हैं. इस साल यह सौंदर्य प्रतियोगिता भारत में हो रही है, जिसमें 30 देशों की प्रतिभागी ताज के लिए दावेदार होंगी. तकरीबन सुबह 11:00 बजे यह सभी सुंदरियां एक साथ गोल्फ कार्ड से ताजमहल पहुंची जहां पहली नजर में ताज को देखते ही इन्हें ताजमहल से मोहब्बत हो गई.

ताज महल की दीवानी हुई विश्व सुंदरियां
ताज महल पहुंचने के बाद ये सभी सुंदरियां ताज की खूबसूरती में खो गईं. ताज के बारे में जानने में इनकी खासी दिलचस्पी रही. उन्होंने ताज महल का इतिहास भी जाना. सुरक्षा को देखते हुए CISF के जवान भी मौजूद रहे. हालांकि इन विश्व सुंदरियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. इनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही.

ताज महल को देखकर आंखों में आती है शाइन
28 देशों से आई इन सुंदरियों में से कई ने ताज महल का दीदार पहली बार किया. पहली बार में ही वे इसकी दीवानी हो गईं. इन सुंदरियों में शामिल श्री जी गुप्ता ने कहा कि ताज महल को देखकर आंखों में शाइन आती है. पहली बार जब ताज महल को देखा तो फीलिंग बयां नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि सुहाने मौसम, हल्की-हल्की बारिश में ताजमहल का दीदार करने का मौका मिलना उनके लिए यादगार रहेगा. श्री जी ने कहा कि वह जब भी आगरा आएंगी तो ताज महल का दीदार जरूर करेंगी.

FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 21:37 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-world-beauties-from-28-countries-visited-taj-mahal-in-agra-they-became-crazy-at-first-sight-8464094.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version