Home Travel Bachelor party destinations near Delhi। दिल्ली के पास बैचलर पार्टी डेस्टिनेशन

Bachelor party destinations near Delhi। दिल्ली के पास बैचलर पार्टी डेस्टिनेशन

0


Last Updated:

Bachelor Party Best Spots : आप शादी से पहले अपनी बैचलर पार्टी को यादगार बनाना चाहती हैं, तो दिल्ली से 5-6 घंटे की ड्राइव पर मौजूद ये जगहें आपके लिए परफेक्ट रहेंगी. चाहे आपको नाइटलाइफ पसंद हो, पहाड़ों की वादियां लुभाती हों या ऐतिहासिक शहर में पार्टी का मजा लेना हो, हर मूड के लिए यहां एक खास डेस्टिनेशन है. अब बस दोस्तों को साथ लें और निकल पड़ें अपनी जिंदगी की सबसे खास बैचलर पार्टी एन्जॉय करने.

शादी का नाम सुनते ही सबसे पहले जिम्मेदारियों की लंबी लिस्ट सामने आ जाती है. खासकर लड़कियों के लिए तो यह नया सफर और भी खास माना जाता है, क्योंकि शादी के बाद लाइफ पूरी तरह बदलने वाली होती है. ऐसे में शादी से पहले की मस्ती और आज़ादी को सेलिब्रेट करने का सबसे बढ़िया तरीका है बैचलर पार्टी.

आजकल यह ट्रेंड हर जगह देखने को मिल रहा है. कुछ लोग इसे घर पर ही मना लेते हैं, तो कुछ लोग अपनी बैचलर पार्टी को यादगार बनाने के लिए बाहर किसी खास डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का पूरा मज़ा लेना चाहती हैं, तो दिल्ली से करीब 5-6 घंटे की ड्राइव पर मौजूद ये हसीन जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

1. चंडीगढ़ (Chandigarh)
दिल्ली से सिर्फ 4-5 घंटे की दूरी पर मौजूद चंडीगढ़, नाइटलाइफ और शानदार पार्टी हब के लिए फेमस है. यहां के बार, क्लब और रेस्टोरेंट्स में आपको हर तरह का पार्टी माहौल मिल जाएगा, अगर आप बैचलर पार्टी को क्लासी और मस्ती भरे अंदाज में मनाना चाहती हैं, तो चंडीगढ़ बेस्ट जगह है. यहां सेक्टर 32 और सेक्टर 35 के क्लब्स नाइट पार्टी के लिए काफी पॉपुलर हैं.
दूरी – दिल्ली से करीब 244 किमी.

2. शिवपुरी (Shivpuri)
अगर आपको पहाड़ों की वादियों में मस्ती करने का शौक है, तो शिवपुरी आपके लिए परफेक्ट जगह है. यह ऋषिकेश के पास स्थित है और यहां टेंट हाउस, गेस्ट हाउस और म्यूजिक सिस्टम वाली पार्टी स्पॉट्स आसानी से मिल जाती हैं. यहां आप बिना किसी रोक-टोक रातभर पार्टी कर सकती हैं. दोस्तों के साथ बोनफायर और लाइव म्यूजिक वाली बैचलर पार्टी का मजा ही अलग है.
समय – दिल्ली से 5-5:30 घंटे की ड्राइव.

3. जयपुर (Jaipur)
राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने महलों और ऐतिहासिक जगहों के साथ-साथ नाइटलाइफ के लिए भी जानी जाती है. यहां आपको कई शानदार रेसॉर्ट, विला और होटल मिल जाएंगे जहां बैचलर पार्टी का पूरा आनंद लिया जा सकता है. “द स्टैग रूफटॉप” और “द बूज ऑन लाउंज” जैसी जगहें बजट-फ्रेंडली और पार्टी मूड के लिए परफेक्ट हैं.
समय – दिल्ली से करीब 5 घंटे.

4. नैनीताल (Nainital)
आप किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर बैचलर पार्टी का मजा लेना चाहती हैं, तो नैनीताल बेस्ट ऑप्शन है. यहां के रेसॉर्ट और विला दोस्तों के साथ रातभर पार्टी करने के लिए परफेक्ट हैं. पार्टी के बाद आप नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप जैसी जगहों पर घूम सकती हैं. यह डेस्टिनेशन बैचलर पार्टी के साथ-साथ ट्रिप का मजा भी दोगुना कर देता है.
दूरी – दिल्ली से करीब 300 किमी.

homelifestyle

बैचलर पार्टी का बना रहे हैं प्लान? एक्सप्लोर करें दिल्ली के पास की ये जगहें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-budget-friendly-4-bachelor-party-destinations-near-delhi-in-india-ws-e-9541002.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version