Home Travel Hafizpet Railway Station | Amrit Bharat Yojana | Modern Railway Station |...

Hafizpet Railway Station | Amrit Bharat Yojana | Modern Railway Station | Smart Station | Digital Facilities | Platform Upgrades | Rajasthan Railway News

0


Last Updated:

Hafizpet Railway Station: अमृत भारत योजना के तहत हाफ़िज़पेट रेलवे स्टेशन का रूप 2025 तक पूरी तरह बदल जाएगा. यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, बेहतर प्रतीक्षालय, डिजिटल सेवाएँ और सुरक्षा उपाय मिलेंगे. इस परियोजना से स्टेशन स्मार्ट और आरामदायक बनकर यात्रियों के लिए आकर्षक केंद्र बनेगा.

जयपुर: हैदराबाद का हाफ़िज़पेट रेलवे स्टेशन जल्द ही एक नए और आधुनिक रूप में तैयार होगा. केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन के पुनर्निर्माण का 80% काम पूरा हो चुका है. पूरा काम 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इस काम पर लगभग 29 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. नए स्टेशन में यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं होंगी.

जब भी हम यात्रा करते है तो सबसे बड़ी समस्या होती है भारी सामान जिसे ले सीढ़ी चढ़ना और उतरना मुश्किल होता है. ऐसे में इस नए स्टेशन पर अब यात्रियों को भारी सामान लेकर सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लिफ्ट और एस्केलेटर की मदद यह आसन होने वाला है.

आरामदायक वेटिंग रूम
इस नए तरीके से तयार किए गए स्टेशन पर यात्री सुविधाजनक और छायादार जगह पर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे साथ ही फ्री वाई फाई सुविधा होगी.

दिव्यांग-अनुकूल सुविधाएं
इस स्टेशन को दोबारा इस तरह तैयार किया जा रहा है जिसमे दिव्यांग लोगो के लिए रैंप और विशेष शौचालयों के जरिए दिव्यांग यात्रियों के लिए सफर आसान होगा.

नया फुट ओवर ब्रिज और चौड़े प्लेटफॉर्म
स्टेशन पहले सिर्फ एक ही फुट ओवर ब्रिज था जिससे भीड़ होती थी अब और नए नया फुट ओवर ब्रिज और चौड़े प्लेटफॉर्म होगे जिससे प्लेटफॉर्म के आर-पार आना-जाना सुरक्षित और सुगम होगा.

खुबसूरत भवन और हरियाली 
29 करोड़ रुपये खर्च से स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा है जिसमे भवन को खुबसूरत और हरियाली से भर गया जायेगा जिससे स्टेशन का दिखावट और आकर्षक बनेगा, साथ ही हरियाली बढ़ेगी.

इस स्टेशन से हैदराबाद की MMTS लोकल ट्रेनें और 8 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं. इन सभी सुधारों से हाफ़िज़पेट से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा और उनका अनुभव बेहतर होगा.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

अमृत भारत योजना की बड़ी पहल…हाफिजपेट स्टेशन को बनाया जाएगा आधुनिक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/business/railways-amrit-bharat-yojana-hafizpet-railway-station-modern-clean-smart-facilities-local18-9671423.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version