Last Updated:
Varanasi Gangotri Cruise Package: वाराणसी में गंगा की लहरों पर गंगोत्री क्रूज का संचालन शुरू हो गया है.क्रूज का संचालन करने वाली कम्पनी ने इसका पैकेज भी लांच कर दिया है.फिलहाल इस क्रूज की बुकिंग पर पर्यटकों को अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है.
गंगा की लहरों पर चलने वाला यह क्रूज फाइव स्टार सुविधाओं से लैस है.इस क्रूज पर में रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया,लाउन्ज,स्पा,मिनी जिम,सन डेक जैसी कई लक्जरी सुविधाएं है.जो इसे बेहद खास बनाती है.
क्रूज के मैनेजर पंकज राय ने बताया की इन सब के अलावा क्स क्रूज के 24 लक्जरी कमरें है. जिसमें डीलक्स के साथ स्विट रूम भी उपलब्ध है.इन लक्जरी रूम से आप घाट व्यू और सन साइज व्यूज को निहार सकतें है.
क्रूज के एक कमरें की स्टार्टिंग बुकिंग पैकेज 39,999 रुपये है.जिसमें 2 एडल्ट्स के साथ एक अन्य के रुकने की व्यवस्था है.वहीं स्विट रूम के एक दिन का पैकेज 49,999 है.जिसमें आपको जीएसटी अलग से देना होगा.
अलकनंदा क्रूज लाइन से जुड़े विवेक मालवीय ने बताया कि फिलहाल गंगोत्री क्रूज के बुकिंग पर पर्यटकों को 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.www.alaknandacruise.com से पर्यटक इसकी बुकिंग कर सकतें है.
इस क्रूज पर बुकिंग के बाद पूरे दिन पर्यटक गंगा की गोद से काशी के घाट को निहार सकेंगे.सुबह और शाम अस्सी से आदिकेशव घाट तक इस लक्जरी क्रूज से पर्यटकों को काशी के घाटों का दीदार कराया जाएगा.
सुबह के अलावा शाम को भी पर्यटक इस क्रूज से गंगा आरती को निहार सकेंगे. इसके अलावा पूरे दिन क्रूज पर अलग अलग आयोजन भी होंगे जो पर्यटकों के लिए काफी खूबसूरत एहसास कराएगा.
सिंगल बुकिंग होने के कंडीशन में भी क्रूज का संचालन किया जाएगा और यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत पूरे जोर शोर से होगा.यह क्रूज काशी में पर्यटकों को बिल्कुल नया अनुभव कराएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-varanasi-gangotri-cruise-booking-started-with-five-star-facilities-package-launched-discounts-available-local18-9677633.html