Last Updated:
State Tourism: उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि हमीरगढ़ इको पार्क में पहले भारतीय नागरिक के लिए प्रवेश दर 145 रुपए था जो अब 30 रुपए कर दिया है इसी प्रकार विदेशी नागरिक के लिए दर 550 से घटाकर 75 रुपए की गई है …और पढ़ें

भीलवाड़ा का इको पार्क
हाइलाइट्स
- हमीरगढ़ इको पार्क में प्रवेश शुल्क कम किया गया
- भारतीय नागरिकों के लिए प्रवेश दर 145 से 30 रुपए हुई
- विदेशी नागरिकों के लिए दर 550 से 75 रुपए की गई
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में स्थित इको पार्क इन दिनों पर्यटकों को काफी लुभा रहा हैं. राजस्थान सरकार की तरफ से कंजर्वेशन रिजर्व व इको टूरिज्यम क्षेत्र में कम किए गए प्रवेश शुल्क से वन विभाग अब हमीरगढ़ इको पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने में जुट गया है.
वन विभाग का नवाचार के जरिए व्यापक प्रयास
इसके लिए वन विभाग अब इको पार्क में सफारी शुरू करने के साथ ही अंतरिक्ष का तारा मंडल दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान सरकार के भारी भरकम प्रवेश शुल्क का असर भीलवाड़ा का कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र हमीरगढ़ इको पार्क पर भी आ रहा था. यहां पर्यटकों को लाने के लिए वन विभाग नवाचार के जरिए व्यापक प्रयास कर रहा था. लेकिन पर्यटकों की संया अपेक्षाकृत तरीके से नहीं बढ़ पा रही थी. यहां पार्क में वन्य जीवों के साथ ही प्राकृतिक नजारें भी हर किसी को आकर्षित करते हैं.
इको डवलपमेंट सरचार्ज की दरों 10 प्रतिशत की होगी वृद्धि
उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही एक अधिसूचना जारी कर जयपुर के झालाना, आमागढ़ कंजर्वेशन एवं जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व को छोड़ते हुए राज्य के सभी कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में दर्शकों के प्रवेश शुल्क, कैमरा शुल्क, वाहनों के प्रवेश शुल्क, शूटिंग की दरों में भारी कमी की है. प्रवेश शुल्क और इको डवलपमेंट सरचार्ज की दरों में प्रति दो वर्ष में 1 अप्रेल को 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. नई दरें 31 मार्च 2027 तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने बताया पुरानी दरों के मुकाबले नई दरें काफी कम होने से हमीरगढ़ इको पार्क में टूरिज्यम को और बढ़ाया जाएगा.
यह हुई अब नई दरें
उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि हमीरगढ़ इको पार्क में पहले भारतीय नागरिक के लिए प्रवेश दर 145 रुपए था जो अब 30 रुपए कर दिया है. इसी प्रकार विदेशी नागरिक के लिए दर 550 से घटाकर 75 रुपए की गई है. भारतीय विद्यार्थियों की दर 55 से 15 रुपए की गई है. भारतीय कैमरों के साथ आने पर पहले प्रति व्यक्ति 11 हजार 650 रुपए दर थी, यह राशि अब महज 150 रुपए हुआ है. गर्ग ने बताया कि बस पार्किग शुल्क जरूर 495 से पांच सौ रुपए किया है जबकि अन्य वाहनों की दरों में रियायत दी गई है.
इको पार्क में यह है खास
उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि यहां पेड़ों पर लकड़ी के आवास (ट्री हट) हैं. बैंकाक के लंबे एवं आकर्षक झूले (बॉली स्विंग) यहां है. लवकुश वाटिका भी विकसित है. हरी-भरी वादियों के मध्य पार्क घिरा है. यहां का सनसेट प्वाइंट लाजवाब है. वॉच टावर से भीलवाड़ा शहर तक का जायजा लिया जा सकता है. यहां टूरिस्ट हट खास है. हिरण व चिंकारा की अठखेलियां देखी जा सकती है. यहां मंशा महादेव मंदिर व चामुंडा मंदिर खास है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-easier-for-tourists-to-visit-hamirgarh-eco-park-in-bhilwara-they-will-be-able-to-see-the-constellations-through-telescopes-watch-the-chirping-of-the-pheasants-from-the-watch-tower-ent-local18-9143687.html